चंडीगढ़, 26 सितंबर (The News Air) सभ्याचार व सैर-सपाटा विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ एक अहम मुलाकात की। यह मुलाकात गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला शहादत समागम के तहत श्रीनगर में एक नगर कीर्तन करवाने के सबंध में थी।
इस मौके दीपक बाली ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इन ऐतिहासिक और पवित्र समागमों में शामिल होने का न्योता दिया और जम्मू-कश्मीर सरकार से पूर्ण सहयोग की मांग की। इस दौरान उनके साथ सेक्रेटरी सैर-सपाटा व सभ्याचारक मामले अभिनव त्रिखा भी मौजूद थे।
दीपक बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला शहादत समागमों के सबंध में विस्तृत कार्यक्रम भी जारी किया गया है। पहला विशाल कीर्तन दरबार 25 अक्टूबर को दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में करवाया जाएगा। मुख्य समागमों से पहले, 19 नवंबर को एक विशेष नगर कीर्तन यात्रा श्रीनगर से आरंभ होकर 22 नवंबर को पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।
इस मौके पर, श्रीनगर से आरंभ होने वाले मुख्य नगर कीर्तन के अलावा, तीन और नगर कीर्तन 20 नवंबर को पंजाब के अलग-अलग ऐतिहासिक शहरों से चलेंगे। यह नगर कीर्तन गुरदासपुर, फरीदकोट और तलवंडी साबो से शुरू होंगे और 22 नवंबर की रात को श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर इक्कठे पहुंचेंगे। सूबा सरकार की ओर से मुख्य समागम 23, 24 और 25 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में करवाये जाएंगे, जहाँ बड़ी गिनती में संगत पहुँचेगी।






