Rohit Sharma Controversy – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को “मोटा” कहने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद (Shama Mohammed) अपने बयान पर अड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि इसमें गलत कुछ भी नहीं है। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगा है। विवाद तब और बढ़ गया जब उनकी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पुरानी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
शमा मोहम्मद ने अपने बयान को सही ठहराया
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, “मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। मैंने सिर्फ यह कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनका वजन ज्यादा है। यह बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी और इस आधार पर उन्हें एक औसत कप्तान बताया।”
उन्होंने आगे कहा, “जब विराट कोहली मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के समर्थन में खड़े थे, तब भाजपा ने उन पर हमला क्यों किया था? विराट एक बेहतरीन कप्तान हैं, जो खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं और खुद भी प्रदर्शन करते हैं। मैं खुद एक खिलाड़ी हूं और फिटनेस पर बोलने का अधिकार रखती हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी फिट इंडिया (Fit India) की बात करते हैं, तो क्या खिलाड़ियों को फिट नहीं होना चाहिए?”
ट्वीट डिलीट करने के बाद भी विवाद जारी
शमा मोहम्मद ने अपने विवादित ट्वीट को X (पूर्व में ट्विटर) से डिलीट कर दिया है, लेकिन इस मामले पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी प्रवक्ता को विवादित पोस्ट हटाने की सलाह दी गई थी।
रोहित शर्मा पर दिया था ये बयान
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने ट्वीट कर लिखा था, “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रूप में मोटा है। उसे अपना वजन कम करने की जरूरत है। इसके अलावा, वह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे निराशाजनक कप्तानों में से एक है।”
उन्होंने आगे लिखा, “सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli), कपिल देव (Kapil Dev), रवि शास्त्री (Ravi Shastri) जैसे दिग्गजों की तुलना में रोहित शर्मा विश्वस्तरीय खिलाड़ी नहीं हैं। वह केवल एक औसत कप्तान और औसत खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत का नेतृत्व करने का मौका मिला है।”
विराट कोहली पर भी उठाए थे सवाल
रोहित शर्मा को लेकर विवादित बयान देने के बाद शमा मोहम्मद की एक पुरानी पोस्ट वायरल हो गई है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली पर भी निशाना साधा था। 7 नवंबर 2018 को किए गए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “विराट कोहली ब्रिटिश खेल (क्रिकेट) खेलते हैं, विदेशी ब्रांड्स का प्रचार कर करोड़ों रुपये कमाते हैं, इटली (Italy) में शादी की है, हर्शेल गिब्स (Herschelle Gibbs) को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताते हैं और एंजलीक कर्बर (Angelique Kerber) को बेस्ट टेनिस प्लेयर मानते हैं, लेकिन फिर भी कहते हैं कि जो विदेशी बल्लेबाज से प्यार करता है, वह भारत छोड़ दे।”
BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस को घेरा है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस हमेशा भारतीय खिलाड़ियों का अपमान करने में लगी रहती है। पार्टी ने कांग्रेस से इस पर सफाई देने की मांग की है।
क्या कहती है कांग्रेस?
हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस विवाद से दूरी बनाते हुए कहा है कि यह शमा मोहम्मद की निजी राय थी और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
भले ही शमा मोहम्मद ने विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया हो, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली पर उनके पुराने और नए बयान अब भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बयानबाजी के बाद क्रिकेट और राजनीति दोनों में एक नई बहस छिड़ गई है।