हरियाणा, 05 सितंबर,(The News Air): हरियाणा विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्तूबर को मतदान होगा। साल 2024 का चुनाव बीजेपी के लिए इस वजह से अहम है क्योंकि जीत हासिल होने की सूरत में तीसरी दफा सरकार बनाने का मौका मिलेगा। अगर साल 2014 और 2019 के नतीजों को देखें तो 2014 में बीजेपी को 47 सीट और 2019 में 40 सीट मिली थी। यानी कि 2019 में बीजेपी बहुमत से दूर लेकिन बड़ी पार्टी बनकर उभरी और दुष्यंत चौटाला के साथ मिलकर सरकार बनाने में कामयाब रही। इन सबके बीच आज से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आगाज हो चुका है और बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची की खास बात यह है कि कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट को काटकर दल बदलुओं को टिकट दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के सीएम अब करनाल की जगह दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगे। खास बात यह है कि 10 साल में तीसरी दफा उनकी सीट बदली गई है।
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद अमित शाह को तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहिए- संजय सिंह
नई दिल्ली, 14 सितंबर,(The News Air): आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री...