पठानकोट (The News Air) पंजाब के पठानकोट में BKU सिरसा (गैर राजनीतिक) किसान यूनियन की ओर से कांग्रेस एवं भाजपा के खिलाफ तथा कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के समर्थन में मोर्चा खोल दिया गया। जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं की ओर से जिला प्रधान गुरदियाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।
प्रधान गुरदियाल सैनी ने कांग्रेस एवं भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके नुमाइंदे एक अच्छे व्यक्तित्व के इंसान पर गलत इल्जाम लगा रहे हैं। जिसमें उन्होंने हलका भोआ में पड़ती गांव घोल की 92 एकड़ जमीन को लेकर भी कहा कि इसमें मंत्री कटारूचक्क का कोई हाथ नहीं है।
बाजवा-खैहरा पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एलओपी प्रताप सिंह बाजवा, सुखपाल सिंह खैहरा एवं अन्य को निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें डर है कि लोग इन्हें आने वाले चुनावों में भी पूरी तरह नकारेंगे। जिसके लिए यह आए दिन कोई न कोई बेमतलब का प्रचार करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोग इनकी साजिश एवं गंदी राजनीति से भलीभांति परिचित हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते BKU सिरसा (गैर राजनीतिक) किसान यूनियन के पदाधिकारी।
गुरदियाल सिंह सैनी ने कहा कि जमीनी विवाद में पूरी तरह से अधिकारियों की गलती है, जिसमें मंत्री कटारूचक्क को बेबुनियाद घसीटा जा रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि DO पर साइन करना अथवा किसी की सिफारिश करना कोई बड़ी बात नहीं, क्योंकि किसी भी राजनेता के पास जो भी व्यक्ति अपना काम लेकर आता है, वह सहज उनकी सिफारिश कर ही देते हैं।
अधिकारियों की अनदेखी के कारण हुआ सब
उन्होंने कहा कि मैं भी एक किसान हूं, क्योंकि यह एक मालिकाना जमीन है। जब पुराने समय में दरिया इन जमीनों को अपनी चपेट में ले लेता था तो इन जमीनों को दोबारा रेवेन्यू विभाग में इसका लेखा जोखा डालना पड़ता था, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह सब हुआ है। जिसमें कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर लोगों को हर बार की तरह गुमराह कर गरीब लोगों के चहेते मंत्री पर गुंडागर्दी दिखा रही है।
बता दें कि पिछले दिनों जिला पठानकोट के हलका भोआ में पड़ते गांव घोल में 92 एकड़ जमीन जिसे सेवामुक्त एडीसी कुलदीप सिंह की ओर से अपनी जॉब से मुक्त होने के एक दिन पहले कुछ लोगों के नाम कर दिया गया था। जिसे विरोधी पार्टियों की तरफ से बीते दिनों जोर-शोर से उठाया गया।
पूर्व एडीसी सहित 7 लोगों पर दर्ज किया गया पर्चा
बीते कुछ दिनों पहले ही पूर्व एडीसी कुलदीप सिंह के साथ साथ 7 लोगों पर विजिलेंस विभाग की ओर से पर्चा दर्ज कर गिरफ्तार करने के लिए धरपकड़ तेज कर दी गई। इसी मामले में विरोधी पार्टियों की ओर से कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए गए, जिसके लिए आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया गया।
इस मौके पर उनके साथ यूनियन मेंबर हरबंस सिंह, दविंदर सिंह, निर्मल सिंह, रम्मी पहलवान, साहिल, बचन लाल, प्रतिभा आदि मौजूद थे।