नई दिल्ली, 29 नवम्बर, (The News Air) दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था का मुद्दा शुक्रवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन गरमाया रहा। आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जमकर घेरा। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सदन के जरिए अमित शाह से कहा कि आपने दिल्ली को गैंगस्टर कैपिटल बना दिया है। अब आप एक्शन लीतिए, नही ंतो दिल्ली की जनता आपको सबक सिखाएगी। आप मुझे न रोकें, बल्कि अपराध को रोकें। उन्होंने कहा कि अपराध पर भाजपा का ‘‘जीरो टॉलरेंस’’ महज एक ढकोसला के अलावा और कुछ नहीं है। इसलिए अमित शाह को अपनी नाकामी स्वीकार करनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने लॉरेंस विश्नोई गैंग का दिल्ली में बढ़ते दबदबे पर अमित शाह से सीधा सवाल किया कि क्या आप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मदद कर रहे हैं? आखिर वह गुजरात के साबरमती जेल से दिल्ली और पूरी दुनिया कैसे काम कर रहा है?
दिल्ली में हर व्यक्ति को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से 10 साल पहले दिल्ली के लोगों ने हमें जिम्मेदारी दी थी कि केजरीवाल जी आप स्कूल-अस्पताल बनाओ, बिजली-पानी, सड़कें ठीक करो। हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी की। हमने स्कूल-अस्पताल अच्छे कर दिए। दवाइयां फ्री कर दीं, बिजली ठीक कर दी। हमने कई इलाकों में पानी ठीक कर दिया?, कई इलाकों में बाकी है, उसे भी कर रहे हैं। लेकिन सब कुछ एक सुधार की तरफ बढ़ रहा है। हमने कई सड़कें ठीक की, कई बाकी हैं, वो भी ठीक कर रहे हैं। दिल्ली आधा राज्य है। दिल्ली की आधी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के पास है और आधी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है। दिल्ली की जनता ने भाजपा की केंद्र सरकार को दिल्ली वालों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी दी थी। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कंधों पर आती है कि दिल्ली के अंदर हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान की जाए और दिल्ली को सुरक्षित रखा जाए। यह सीधे-सीधे अमित शाह की जिम्मेदारी है।
जब से अमित शाह गृहमंत्री बने हैं, दिल्ली की कानून-व्यवस्था और खराब हो गई है, इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 साल से धीरे-धीरे करते और अब पिछले कुछ सालों में तेजी से दिल्ली की कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। खासतौर से 2019 में, जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं, तब से दिल्ली की कानून-व्यवस्था और खराब होती जा रही है। इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है। दिल्ली की कानून-व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है। आए दिन मर्डर हो रहे हैं। अभी-अभी मैं देख रहा था कि वकीलों का बयान आया है। वकील कह रहे थे कि सड़क के ऊपर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लेकर सड़क पर निकल जाओ, दस कदम जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल फोन छीनकर भाग जाएगा। दिल्ली के अंदर यह हालत हो गई है। लोगों को फिरौती की कॉल आ रही हैं। खुलेआम शूटआउट चल रहे हैं। जो फिल्मों में देखा करते थे, वो आज दिल्ली का हाल हो गया है। दिल्ली के अंदर किडनैपिंग हो रही हैं, महिलाओं का किडनैप करके बलात्कार कर देते हैं, हत्या कर देते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने अखबार में दिल्ली की कानून व्यवस्था पर छपी खबर की प्रति को लहराया
अरविंद केजरीवाल ने ने सदन में एक नामी अखबार में छपी अपराध की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रेटर कैलाश में 13 सितंबर को रात को साढ़े दस बजे एक जिम मालिक नादिर शाह को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के असोसिएट्स ने सड़क पर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। 20 सितंबर को ग्रेटर कैलाश में ही एक म्यूजिक कंपोजर अमन बत्रा को कथित तौैर पर लॉरेंस बिश्नोई के ही एक असोसिएट की पांच करोड़ की फिरौती की मांग करते हुए कॉल आई। सितंबर में ही सैनिक फॉर्म्स में गोदारा गैंग का कोई आदमी एक बिल्डर को कॉल करता है और पांच करोड़ की फिरौती मांगता है और कहता है कि फिरौती नहीं देने पर परिणाम बहुत खतरनाक होंगे। 30 सितंबर को वसंत विहार में रियल एस्टेट डेवलेपर को एक शख्स का वॉट्सएप पर कॉल आता है। वो खुद को लोरेंस बिश्नोई का असोसिएट गोल्डी बरार और अमेरिका का गैंगस्टार बताता है और रियल एस्टेट डेवलेपर से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगता है। 26 सितंबर को नारायणा में एक लग्जरी कार शोरूम पर 20 राउंड गोलियां चलती हैं। शूटर्स अपने पीछे एक नोट छोड़कर जाते हैं, जिसमें लिखा होता है भाऊ गैंग। 18 जून को राजौरी गार्डन में बर्गर किंग में अमन जून के ऊपर रात को साढ़े नौ बजे 39 राउंड गोलियां चलाई जाती हैं, उसे लोरेंस बिश्नोई के राइवल हिंमाशु भाऊ की तरफ से मार दिया जाता है। सराये काले खां में दिल्ली पुलिस की एक टीम लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित रूप से जुड़े दो लोगों का पीछा कर रही थी।
लॉरेंस विश्नोई गुजरात की साबरमती जेल से दिल्ली में एक्सटॉर्शन रैकेट कैसे चला रहा?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हंगामा मचा रखा है और यह गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। गुजरात में भाजपा की सरकार है। यह समझ नहीं आ रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई वहां से दिल्ली में एक्सटॉर्शन रैकेट कैसे चला रहा है? उन्होने कहा कि 26 अक्टूबर बंबीहा गैंग ने पीतमपुरा में कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग की, 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। 7 नवंबर को पश्चिम विहार में एक हाइपर मार्केट के बाहर शूटरों ने गोलीबारी की। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में एक मोटर शॉप पर गोलीबारी की। 5 नवंबर को जितेंद्र गोगी गैंग ने नागलोई में प्लाईवुड की दुकान के बाहर गोलीबारी की। अलीपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर गोलीबारी की। अगस्त महीने में लॉरेंस के भाई के नेतृत्व में अनमोल बिश्नोई गैंग ने गोलीबारी की। शाहदरा के ज्वैलर ने आरोप लगाया कि गैंग ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। हिमांशु भाऊ गैंगे, नारायणा के व्यवसायी का दावा है कि 14 अगस्त को उसे भाऊ गैंग का होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति से रंगदारी की कॉल आई। द्वारका के प्रॉपर्टी डीलर का दावा है कि उसे 15 अगस्त को भाऊ गैंग से रंगदारी की कॉल आई। फरवरी के महीने में यमुना विहार में एक जींस व्यापारी के घर के बाहर दो लोगों द्वारा गोलीबारी की गई। 23 दिसंबर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों ने पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर पर गोलीबारी की।
अमित शाह ने दिल्ली को गैंग्स को सौंप दिया है, अब दिल्ली को गैंगस्टर्स चला रहे हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर चल क्या रहा है? अमित शाह कर क्या रहे हैं? आखिर अमित शाह कहां हैं? पूरी दिल्ली को इन्होंने गैंग्स को सौंप दिया है जैसे कि पूरी दिल्ली अब गैंगस्टर्स चला रहे हैं। इन्होंने दिल्ली का बुरा हाल करके रख दिया है। इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है। एक महीने पहले, नांगलोई में रोशन लाल एक दुकान चलाते हैं। उन्होंने सुबह 8 बजे अपनी दुकान खोली और सुबह सवा नौ बजे दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने उनकी दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। मैं परसो उनसे मिलने के लिए गया। भाजपा वालों ने मुझे वहां जाने नहीं दिया। इन्होंने मुझे रास्ते में रोक लिया। मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि केजरीवाल को मत रोको। अपराध को रोको। मुझे रोकने की जरूरत क्यों पड़ी? इसलिए जरूरत पड़ी क्योंकि यह अपराध छिपाना चाहते हैं। अगर इन्होंने सही काम किया होता तो मुझे रोकने की क्या जरूरत थी। आज पूरी दुनिया में दिल्ली को गैंगस्टर कैपिटल के नाम से जाना जाता है। अगर दिल्ली के अंदर खुलेआम गैंगस्टर्स घूमेंगे तो दिल्ली के अंदर कौन आएगा?
अमित शाह के घर से 20-30 किमी दायरे में हो रहे ज्यादात अपराध- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह सब अमित शाह के घर के चंद किलोमीटर के दायरे में हो रहा है। 20 से 30 किलोमीटर के दायरे के अंदर हो रहा है। 23 नवंबर को गोविंदपुरी में 28 साल के पुलिस कॉन्स्टेबल किरण पाल की चाकू गोद-गोदकर हत्या कर दी गई। अमित शाह के घर से 13 किलोमीटर की दूरी पर। 31 अक्टूबर को फर्श बाजार में गैंगवॉर हुआ, जिसमें दो लोग मारे गए। यह जगह अमित शाह के घर से साढ़े चौदह किलोमीटर की दूरी पर है। 21 अक्टूबर को करोल बाग में एक महिला को किडनैप करके उसका बलात्कार कर दिया गया, मात्र 9 किलोमीटर की दूरी अमित शाह के घर से। आज हर बिजनेसमैन और महिला डरे हुए हैं।
दिल्ली में 17-17 साल के बच्चे चंद रुपए में मर्डर करने के लिए तैयार हैं, यह बेहद खतरनाक है- केजरीवाल
बिजनेसमैन के साथ मोडस ऑपरेंडी यह है कि पहले उसके पास कॉल आती है। उसको कहा जाता है कि इतने पैसे यहां पहुंचा दो। यह वो आंकड़े हैं जो पुलिस के रिकॉर्ड में हैं। इससे तीन-चार गुना आंकड़े तो पुलिस को बताए ही नहीं गए। बिजनेसमैन के पास कॉल आती है और उसको कहा जाता है कि इतने करोड़ रुपए वहां पहुंचा दे और खबरदार पुलिस को बताया तो तुम्हारे इस रिश्तेदार को मार देंगे। आधे से ज्यादा लोग तो बताते ही नहीं हैं। अगर वो बिजनेसमैन पैसे ना पहुंचाए, तो अगले दिन उसकी दुकान के ऊपर कोई फायरिंग करने पहुंच जाता है। पूरी दिल्ली के अंदर एक ऐसी चेन बन गई है। बिजनेसमैन, बिजनेस छोड़कर दिल्ली के बाहर जा रहे हैं। बच्चे बेरोजगार हो रहे हैं और वो इन बदमाशों की गैंग में शामिल हो रहे हैं। 17-17 साल के बच्चे दिल्ली में 5-5, 10-10 हजार रुपए में गोलीबारी, शूटआउट और मर्डर करने के लिए तैयार बैठे हैं। दिल्ली के अंदर ऐसी खतरनाक चेन बनती जा रही है, जिसको सुनकर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
अमित शाह जवाब दें, दिल्ली में अपराधी इतना बेखौफ क्यों हो गए हैं?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अमित शाह को बताना पड़ेगा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन हैं? क्या भाजपा ने लॉरेंस बिश्नोई को खुलेआम संरक्षण दे रखा है? वो साबरमती जेल से केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के अंदर अपना सारा काम चला रहा है। वो कैसे यह सब चला रहा है? उसको साबरमती के जेल के अंदर क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं? दिल्ली, कनाडा, अमेरिका और पूरी दुनिया के अंदर वो अपना कारोबार चला रहा है। क्या उसे भाजपा का संरक्षण मिला हुआ है? अमित शाह को जवाब देना पड़ेगा कि अपराधी इतना बेखौफ क्यों हो गए हैं? उन्होंने थोड़े दिन पहले दिखावा करने के लिए दिल्ली पुलिस के अफसरों की मीटिंग ली। पिछली शुक्रवार वो दिल्ली हेडक्वार्टर पर आए थे। वो आकर कहते हैं कि जीरो टॉलरेंस करना है। कहां है जीरो टॉलरेंस? अब यह भाषण बाजी से काम नहीं चलेगा। पूरी दिल्ली के अंदर गैंगस्टर्स का राज हो गया है।
दिल्ली में बिश्नोई, भाऊ, नंदू, बवाना, गोगी, ताजपुरिया और महल समेत दर्जन भर गैंग सक्रिय हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बिजनेसमैन ने बताया कि वो जब अपना सालाना अकाउंट बनाते हैं तो उसमें अपनी प्रोटेक्शन मनी भी डालना शुरू कर दिया है। ग्रेटर कैलाश का एक व्यापारी है। उसने बताया कि उनका पुश्तैनी धंधा था। लेकिन उसे इतनी ज्यादा फिरौती की कॉल आई कि उसने अपना धंधा बंद कर दिया। दिल्ली के अंदर लोग कैसे धंधा करेंगे? कैसे लोग दिल्ली के अंदर जीएंगे? एनसीआरबी का डेटा है, पिछले एक साल के अंदर दिल्ली के अंदर किडनैपिंग की घटनाएं 40 फीसदी बढ़ गई हैं और फिरौती और वसूली की 55 फीसदी घटनाएं बढ़ गई हैं। बिश्नोई गैंग, भाऊ गैंग, नंदू गैंग, बवाना गैंग, गोगी गैंग, ताजपुरिया गैंग, महल गैंग, लगभग दर्जनभर गैंग दिल्ली के अंदर हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांटे हुए हैं। लेकिन पूरी दुनिया को पता क्या चल रहा है। सारे अखबार वालों को पता है। लेकिन अमित शाह को नहीं पता कि दिल्ली में क्या चल रहा है। अमित शाह सोए हुए हैं। वो मूक दर्शक बनकर देख रहे हैं। सैंकड़ों शूटर खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें कोई डर नहीं है। शूटिंग करते हैं, वीडियो बनाते हैं। वीडियो बनाकर लोगों को डराने और दशहत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर डालते हैं। शूटर्स खुलेआम दिल्ली पुलिस और अमित शाह को चुनौती दे रहे हैं कि जो करना है, कर लो। और ये चुप बैठे हैं, कुछ नहीं कर रहे हैं। दिल्ली की जनता किसके पास जाए, किससे सुरक्षा मांगे?
अमित शाह जी, कितनी और मौत के बाद आप जोगोगे? दिल्ली की जनता सुरक्षा के लिए किसके पास जाए?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 28 सितंबर को 24 घंटे में तीन अलग-अलग जगह गोलीबार की घटनाएं घटी हैं। नारायणा में कार शोरूम के अंदर गोलीबारी की घटना घटी। साउथ वेस्ट दिल्ली में एक होटल के अंदर गोलीबारी की घटना घटी। एक मिठाई की दुकान के अंदर गोलीबारी की घटना घटी। दिल्ली के अंदर चल क्या रहा है? 11 गैंग सक्रिय हैं। साउथ वेस्ट, द्वारका, ग्रेटर कैलाश, अलीपुर, नांगलोई की घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है जैसे इन्होंने अपने इलाके बांट रखे हैं। नवंबर के पहले हफ्ते में सात अलग-अलग घटनाएं हुई हैं, जिसमें करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी गई हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस साल अभी तक 160 फिरौती की कॉल आ चुकी है। जोकि लगभग हर दूसरे दिन एक फिरौती की कॉल आ रही है। दिल्ली पुलिस के अपने रिकॉर्ड के हिसाब से यह घटनाएं पिछले साल से दोगुना हो गई हैं। मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि जीरो टॉलरेंस के खोखले भाषणों से काम नहीं चलेगा। जब दिल्ली को सुरक्षा की जरूरत थी, तब अमित शाह राजनीति कर रहे थे। जब दिल्ली के व्यापारियों को सुरक्षा की जरूरत थी, तब अमित शाह खोखले वादे कर रहे थे। जब हमारी दिल्ली की माएं गैंगवॉर में अपने बच्चों को खो रही थीं, तो अमित शाह जाकर चुनावी रैलियां अटेंड कर रहे थे। मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि आप किस चीज का इंतजार कर रहे हो? कितनी और मौत के बाद आप जोगोगे? कितनी और व्यापारी दिल्ली छोड़कर जाएंगे, जिसके बाद आपकी नींद खुलेगी। अब दिल्ली की जनता सुरक्षा के लिए किसके पास जाए। या तो आप जाग जाओ या फिर दिल्ली की जनता को आपको जगाने के लिए कुछ करना पड़ेगा।
अमित शाह ने दिल्ली को शूटआउट की राजधानी बना दिया है- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि अमित शाह ने दिल्ली को शूटआउट की राजधानी बना दिया है। आज दिल्ली में कोई डर के साए में जी रहा है। एनसीआरबी कहता है कि दिल्ली में हर 20 हज़ार परिवार में 1832 परिवार अपराध के शिकार हो रहे हैं। यानी दिल्ली के करीब 10 प्रतिशत परिवार अपराध का सामना कर रहे हैं। यह आंकड़ा केवल हत्या, रेप, धमकियां और गोलीबारी का है। आज दिल्ली का एक आम आदमी भी कह रहा है कि उसे पैसे के लिए फर्जी कॉल आई थी। क्या दिल्ली की जनता भाजपा की कुछ नहीं लगती है? यह अच्छी बात है कि जी-20 में विदेशी मेहमान आए और कोई अपराध नहीं होने दिया, लेकिन आज दिल्ली की जनता के ऊपर अपराध क्यों हो रहे हैं? इन्हें दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत है कि ये उन्हें अपराध की राजधानी में रखना चाहते हैं। एनसीआरबी के डेटा के अनुसार, दिल्ली में हर दिन लगभग तीन रेप हो रहे हैं। यह देश के 19 राज्यों में सबसे ज्यादा है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने स्कूल, अस्पताल और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी दी, जिसे उन्होंने पूरा करके दिखाया। दिल्ली की जनता ने भाजपा को केवल कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है ताकि पुलिस के साथ मिलकर दिल्लीवासियों को सुरक्षा दें। लेकिन ये लोग कह रहे हैं कि हम तो ऐसा नहीं करेंगे, केवल जी-20 के समय करेंगे। क्या दिल्ली को सुरक्षित होने के लिए 20 साल बाद अगले जी-20 होने का इंतजार करना चाहिए? दिल्ली 20 साल का इंतजार नहीं करेगी, बल्कि इन लोगों को ठिकाने लगाएगी। दिल्ली में स्कूलों के पास बम फट रहे हैं। आए दिन स्कूलों को उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। दिल्ली के हर माता-पिता का दर्द है कि उनके बच्चे जिन स्कूलों में पढ़ने जा रहे हैं, वहां बम की धमकियां मिल रही हैं। ये लोग कहते हैं कि अपराध तो मुद्दा ही नहीं है। क्यों नहीं मुद्दा है?
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली के हर कोने से शूटआउट की खबरें आ रही हैं। नवंबर के पहले हफ्ते में 10 दिन के अंदर शूटआउट की 7 घटनाएं हुई। कुछ तो शर्म करो, आप देश की राजधानी को चला रहे हो। दिल्ली में बढ़ते हुए अपराध का मुद्दा केवल एक राजनीतिक बहस का मुद्दा नहीं, बल्कि दिल्ली के आम आदमी की ज़िंदगी से जुड़ा मुद्दा है। दिल्ली की हर गली में अपराध हो रहा है और ये लोग इसमें व्यस्त हैं कि केजरीवाल को चुनाव नहीं जीतने देना है। उनपर झूठे आरोप लगाते रहना है। आम आदमी पार्टी के नेता बाहर न आ जाएं। इनकी सारी फोर्स इसी में व्यस्त है। आप दिल्ली के लोगों पर अपनी थोड़ी ऊर्जा खर्च करो। हो सकता है कि दिल्ली के लोगों का थोड़ा भला हो जाए। मुझे उम्मीद है कि देश के गृहमंत्री संज्ञान लेंगे कि उनकी कोई जिम्मेदारी है। अगर वह कानून व्यवस्था नहीं संभाल पाते हैं तो अपने पद से इस्तीफा दे दें। नहीं तो अपनी जिम्मेदारी अच्छे से संभालकर दिखाएं।