भीम आर्मी (Bhim Army) प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) के काफिले पर मथुरा (Mathura) में पथराव किया गया। घटना सुरीर (Surir) के पास स्वतंत्रता सेनानी द्वार के नजदीक एक ईंट भट्टे के पास हुई, जब वे अपने समर्थकों के साथ सफर कर रहे थे। इस हमले में काफिले में शामिल चार से पांच बाइक सवार घायल हो गए। अचानक हुए पथराव से मौके पर अफरातफरी मच गई।
तनाव के बीच पुलिस का भारी बंदोबस्त
पथराव की सूचना मिलते ही मथुरा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने हमले में शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के कारण इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
दलित परिवारों से मिलने जा रहे थे चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद का काफिला भगत नगरिया (Bhagat Nagariya) गांव की ओर जा रहा था, जहां उन्हें जातीय संघर्ष के शिकार दलित परिवारों से मिलना था। लेकिन पथराव के कारण उनका काफिला आगे नहीं बढ़ सका, जिससे उन्होंने अपना कार्यक्रम सुरीर के आंबेडकर पार्क (Ambedkar Park, Surir) में आयोजित किया।
सभा में दलित परिवारों को बुलाकर की गई बातचीत
पथराव के कारण चंद्रशेखर आजाद और उनकी टीम भगत नगरिया नहीं जा सकी। इसके बजाय उन्होंने सुरीर के आंबेडकर पार्क में सभा आयोजित की, जहां दलित बेटियों और उनके परिवारों को बुलाकर बातचीत की गई। इस पूरे मामले ने चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की पहचान जारी
फिलहाल, मथुरा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है, ताकि इस हमले के पीछे की असली वजह सामने आ सके।