Bank Of Baroda Bharti 2023: बैंक की नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा में निकले बंपर पद के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया जा रहा है. यहां निकले बहुत से पद पर जैसे जोनल सेल्स मैनेजर – एमएसएमई बिजनेस, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट – एमएसएमई सेल्स, मैनेजर एमएसएमई – सेल्स आदि के लिए एप्लीकेशन लिंक फिर से खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो पहले मिले अवसर के दौरान अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bankofbaroda.in.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 220 पद पर भर्ती होगी. इनके लिए आवेदन करने की नई लास्ट डेट 11 मई 2023 है. ये अंतिम तारीख दोबारा खोले गए एप्लीकेशन लिंक की है. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ऊपर दिया है. पात्रता से लेकर आयु सीमा तक नीचे दिए नोटिस के लिंक से चेक किया जा सकता है.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bankofbaroda.in पर.
- यहां करियर नाम की टैब के नीचे उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर Current Opportunities दिया हो.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर Apply Now लिखा हो.
- ये Recruitment for various Positions in MSME Department on Fixed Term Engagement on Contract Basis सेक्शन के अंडर लिखा होगा.
- यहां पहुंचकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें, इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
- अंत में फीस जमा कर दें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- अब इसका एक प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.