बिहार के समस्तीपुर के अमरजीत जयकर को मिला सोनू सूद का साथ, चमकी किस्मत(The News Air)

The News Air: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई वीडियोज सामने आते है, जो लोगों का ध्यान खींच लेते है. भुबन बड्याकर (काचा बादाम) और रानू मंडल के वीडियोज ने ही उन्हें रातों रात इंटरनेट सेन्सेशन बना दिया था. अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार का एक लड़का गाना गाते दिख रहा है. उसकी आवाज पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद फिदा हो गए है. उन्होंने वीडियो पर रिएक्ट किया. साथ ही उस लड़के को बड़ा ऑफर दे डाला.

अमरजीत जयकर की आवाज पर फिदा हुए सोनू सूद

बिहार के एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शख्स का नाम अमरजीत जयकर है. वीडियो में उसने फिल्म मस्ती का गाना दिल दे दिया है गाना ऐसा गाया कि सब उसकी आवाज पर फिदा हो गए. लड़के की आवाज इतनी अच्छी है कि यूजर्स भी उसकी जमकर तारीफ कर रहे. उसके वीडियो पर रिएक्ट करते हुए सोनू सूद ने लिखा, एक बिहारी सौ पे भारी.

अमरजीत की चमकी किस्मत

अब अमरजीत की किस्मत चमक गई है. अमरजीत के मुताबिक सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया है. आजतक की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्टर ने उसे फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दिया है. अमरजीत ने अपना एक वीडियो पोस्ट कर सोनू को धन्यवाद कहा है. वहीं, बता दें कि सोनू के अलावा एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने भी अमरजीत का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ‘यह लड़का कौन है? शानदार. कृपया मेरे साथ इसका नंबर शेयर करें.’

कौन है अमरजीत जयकर?

बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के भौआ गांव के रहने वाले अमरजीत जयकर अक्सर अपना गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. अमरजीत गांव में ही अपना वीडियो बनाकर ट्विटर पर पोस्ट करते है. ट्विर पर उनके 10.6K फॉलोअर्स है. उनके पिता पटोरी में सैलून चलाते है.

Leave a Comment