AAP Wins in Chhattisgarh Municipal Elections – दिल्ली की सत्ता गंवाने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को छत्तीसगढ़ से बड़ी खुशखबरी मिली है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्य में हुए निकाय चुनाव में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। बिलासपुर (Bilaspur) की सबसे बड़ी नगर पालिका सीट बोदरी (Bodri) में AAP की नीलम विजय वर्मा (Neelam Vijay Verma) ने जीत हासिल की है। यह जीत इसलिए खास है क्योंकि यह विधानसभा स्पीकर धर्मराज कौशिक (Dharamraj Kaushik) के क्षेत्र में हुई है।
बोदरी नगर पालिका में AAP की जीत
बोदरी नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय वर्मा ने करीबी मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी को हराया। उन्हें 290 वोटों से जीत मिली। इसके अलावा, बोदरी नगर पालिका में AAP के तीन पार्षद भी चुने गए हैं। कुसमी (Kusmi) में भी एक वार्ड में झाड़ू का परचम लहराया गया है।
इस जीत के साथ आम आदमी पार्टी ने एक और नए राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कर ली है। इससे पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुए निकाय चुनाव में भी AAP को सफलता मिली थी, जहां सिंगरौली (Singrauli) में ‘आप’ ने मेयर पद पर जीत दर्ज की थी।
दिल्ली में हार के बाद नई उम्मीद
AAP ने छत्तीसगढ़ में ऐसे समय में जीत दर्ज की है जब दिल्ली नगर निगम (MCD) में 10 साल बाद उसे बहुमत खोना पड़ा। पंजाब (Punjab) में पूर्ण बहुमत की सरकार चला रही AAP के पास गुजरात (Gujarat), गोवा (Goa) और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा में भी विधायक हैं। लेकिन दिल्ली में हार के बाद पार्टी के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे थे। ऐसे में छत्तीसगढ़ की यह जीत पार्टी के लिए एक नई उम्मीद बन सकती है।
AAP के पूर्व विधायक विनय मिश्रा (Vinay Mishra) ने इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “कहां तक रोक पाओगे AAP को? भाजपा के विधानसभा स्पीकर धर्मराज कौशिक के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर ली है। यह AAP की बड़ी उपलब्धि है।”
भाजपा का शानदार प्रदर्शन
हालांकि, छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन भी शानदार रहा। भाजपा ने राज्य के सभी 10 नगर निगमों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा, अधिकांश नगर पालिका परिषदों में भी भाजपा ने बढ़त बनाई है। कुछ सीटों पर निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशी भी विजयी रहे हैं।