अयोध्या, 22 जनवरी (The News Air) श्रीराम लला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा (Praan Pratishtha) के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) एक कुशल मेजबान के तौर पर नजर आए। उन्होंने मेहमानों का स्वागत भी किया और मंदिर में सभी तैयारियों को भी परखा।
श्री योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार को ही अयोध्या में अपना डेरा जमा चुके थे। बर्फीली रात में उन्होने पैदल चलकर टेंट सिटी में सुविधाओं का जायजा लिया जबकि आज सुबह से ही वह अतिथियों के स्वागत सत्कार में व्यस्त नजर आये। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निगरानी के अलावा वो अफसरों को निर्देश देते रहे जिसका पालन करते हुये अफसरों ने भी पूरी सक्रियता बरतते हुए मेहमानों का पूरा ख्याल रखा। सभी मेहमान योगी सरकार की मेहमान नवाजी से भी खुश नजर आए। योगी (Yogi) मंदिर परिसर में सुबह ही पहुंच गए और उन्होंने वहां मेहमानों का स्वागत किया।
उन्होने राजनीति, कला, खेल, साहित्य, फिल्म जगत, उद्योग एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथियों का ससम्मान सत्कार किया। वह सुबह ही मंदिर परिसर में पहुंच गए और आए हुए मेहमानों से मिले। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े रहे इंजीनियर्स और श्रमिकों व उनके परिजनों से भी भेंट कर उनका सत्कार किया। इसके साथ ही उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा (Praan Pratishtha) के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। मेहमानों के बैठने के स्थल से लेकर गर्भ गृह में अनुष्ठान एवं अन्य कार्यक्रमों की पूरी जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मंदिर परिसर में पहुंचने पर योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें रामनामी पटका पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इससे पहले सुबह आठ बजे से ही मेहमानों का मंदिर परिसर में आगमन शुरू हो गया। सभी मेहमानों को जन्मभूमि पथ होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश दिलाया गया। उन्हें रामनामी पटका पहनाया गया। इसके बाद निर्धारित स्थान पर बैठाया गया। मेहमानों में सांसद हेमामालिनी, कंगना रनौत, रजनीकांत, चिरंजीवी, उनके पुत्र रामचरन, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, साइना नेहवाल, विक्की कौशल,कट्रीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, देवकीनंदन ठाकुर, जैकी श्राफ, रणदीप हुड्डा समेत अलग-अलग क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथि ऐतिहासिक कार्यक्रम स्थल में पहुंचे। इस बीच, अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम, और शंकर महादेवन ने अपनी प्रस्तुति भी दी।