मुंबई, 22 जनवरी (The News Air) अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Praan Pratishtha) को लेकर देश-विदेश भर में धूम है। विभिन्जन जगह सनातन धर्म यात्रा निकाली गई। वहीं मुंबई के भयंदर में निकाली जा रही सनातक धर्म यात्रा के दौरान बवाल हो गया। कारों में राम (Ram) और हनुमान (Hanuman) के झंडे लगाकर निकल रहे लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
आरोप है कि कुछ अराजक तत्व इस यात्रा के बीच लाठी-डंडे लेकर आ गए और उन्होंने कारों पर हमला कर दिया। आरोप है कि धर्म ध्वज फाड़ दिए। गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसे लेकर दो साम्प्रदायिक गुट आमने-सामने हो गए। तनाव बढ़ते देखकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने मामला शांत कराया। इलाके में भारी पुलिस फोर्स (Police Force) तैनात की गई है। वहीं लोगों ने मीरा रोड (Meera Road) पर हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर हमलावरों को निशाना बनाया शुरू कर दिया है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। कई वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहे है, जिसमें दिख रहा है कि उग्र भीड़ ने यात्रा में शामिल महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। उनके साथ भी मारपीट की, सिर फोड़ दिए और अपशब्द कहे।
सनातन यात्रा निकाल रहे लोगों का कहना है कि वे शांति पूर्वक धर्म ध्वजा लेकर निकल रहे थे। मीरा-भाईंदर में गुजरते समय अचानक कुछ समुदाय विशेष के लोग यात्रा में चल रही कारों के सामने खड़े हो गए। उन्होंने कारों पर हमला कर दिया।
गाड़ियों में भरकर पहुंची Police: गाड़ियों पर धर्म ध्वजा छीन कर फाड़ दिए। घटना 21 जनवरी की रात 12 बजे के बाद हुई। माहौल को बिगड़ते देख मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के जवान गाड़ियों में भरकर मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस (Police) ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।