Awadh Ojha Joins AAP: सोशल मीडिया और लाखों युवाओं के बीच मशहूर UPSC टीचर अवध ओझा (Awadh Ojha) की राजनीति में एंट्री हो गई है। अवध ओझा (Awadh Ojha) ने सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी में जॉइनिंग की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस मौक़े पर केजरीवाल के साथ दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
वहीं अवध ओझा (Awadh Ojha) के AAP में शामिल होने पर पार्टी ने कहा, ”आज देश के मशहूर शिक्षक अवध ओझा (Awadh Ojha) ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अवध ओझा (Awadh Ojha) का आम आदमी पार्टी में स्वागत है। पार्टी ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ‘काम की राजनीति’ और ‘शिक्षा क्रांति’ को आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए अवध ओझा (Awadh Ojha) ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।
दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित अवध ओझा (Awadh Ojha)
अवध ओझा (Awadh Ojha) आम आदमी पार्टी की शिक्षा नीति से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं। अवध ओझा (Awadh Ojha) ने कहा कि, ”आम आदमी पार्टी की शिक्षा की जो विकास धारा है। उसमें दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12वीं का रिजल्ट 97% है। 2015 में सरकारी स्कूल के केवल 15 बच्चों ने IIT-JEE MAINS क्वालीफाई किया था, इस बार यह आंकड़ा 783 रहा।”
अवध ओझा (Awadh Ojha) ने कहा, ”मेरा हमेशा नारा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा।” अवध ओझा (Awadh Ojha) ने आगे कहा कि, भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ सर्व पल्ली राधा कृष्णन कहते थे कि, शिक्षा और राजनीति.. इन दो क्षेत्रों में अच्छे दिमाग़ों को आगे बढ़ना चाहिए। मैं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में शामिल होकर शिक्षा के लिए काम करने का मौक़ा दिया।”
राजनीति और शिक्षा में से शिक्षा को चुनूंगा
अवध ओझा (Awadh Ojha) ने कहा, ”शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। जितने भी देश आज तक महान हुए। उनकी पृष्ठभूमि में कहीं न कहीं शिक्षा का योगदान रहा। मैं आज अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत में मैं आप सभी से यह साझा करना चाहता हूं कि अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं निश्चित रूप से शिक्षा को चुनूंगा। राजनीति में शामिल होकर शिक्षा का विकास मेरा सबसे बड़ा उद्देश्य है।”
दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अवध ओझा (Awadh Ojha)?
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा (Awadh Ojha) से जब पूछा गया कि, वह राजनीति में तो आ गए हैं, क्या वह अब चुनाव भी लड़ेंगे? इस पर जवाब देते हुए अवध ओझा (Awadh Ojha) ने कहा, ”अब मैं आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन गया हूं। पार्टी का जो भी भी आदेश होगा। मैं उसी से हिसाब से काम करूंगा। फ़िलहाल, यह माना जा रहा है कि, आम आदमी पार्टी अवध ओझा (Awadh Ojha) को दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है।
वहीं दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के लिए अवध ओझा (Awadh Ojha) प्रचार करते हुए नज़र आ सकते हैं। इसके पहले अवध ओझा (Awadh Ojha) लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर इच्छुक थे। उस वक़्त अवध ओझा (Awadh Ojha) को बीजेपी के नेताओं के साथ देखा गया था। उनकी एक तस्वीर केशव प्रसाद मौर्य के साथ काफ़ी वायरल हुई थी।
अलग अंदाज़ के लिए जाने जाते अवध ओझा (Awadh Ojha)
मशहूर UPSC टीचर अवध ओझा (Awadh Ojha) को उनके अलग अंदाज़ के लिए खासतौर से जाना जाता है। अवध ओझा (Awadh Ojha) एक शिक्षक के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। सोशल मीडिया पर अवध ओझा (Awadh Ojha) के वीडियोज की भरमार हैं। उनके ऑनलाइन वीडियोज ख़ूब वायरल होते हैं। जिन्हें लाखों लोग देखते हैं। अवध ओझा (Awadh Ojha) के वीडियोज ऐसे होते हैं। जिनमें वह युवाओं में एकदम से जोश भरते हुए नज़र आते हैं।
अवध ओझा (Awadh Ojha) शिक्षा की बातों के साथ-साथ कहीं युवाओं से हथियारों की बात करते हैं तो कहीं उन्हें राजा तो कभी पागलों जैसा व्यवहार रखने की बात कहते हैं। मतलब वह अपने स्टूडेंट्स को ख़ास अंदाज़ में पढ़ाते हैं। इसलिए अवध ओझा (Awadh Ojha) शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम रखते हैं। उनकी शिक्षा के क्षेत्र में ख़ास पहचान है। अवध ओझा (Awadh Ojha) उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले के रहने वाले हैं।
अवध ओझा (Awadh Ojha) पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने क्या कहा?
अवध ओझा (Awadh Ojha) के आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ”देश के जाने-माने शिक्षक अवध ओझा (Awadh Ojha) आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ क़दम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
अवध ओझा (Awadh Ojha) शिक्षा के क्षेत्र में जाना-माना नाम
केजरीवाल ने आगे कहा, ” अवध ओझा (Awadh Ojha) शिक्षा के क्षेत्र में जाना-माना नाम हैं। आज मैं यह कहना चाहता हूं कि अवध ओझा (Awadh Ojha) के AAP में आने से देश की शिक्षा मज़बूत होगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज़्यादा काम कर रही है। अवध ओझा (Awadh Ojha) ने लाखों युवाओं को अच्छी शिक्षा देकर रोज़गार और अच्छा जीवन ज़ीने के लायक़ बनाया है।
केजरीवाल ने कहा कि, मैं ख़ुद ऑनलाइन अवध ओझा (Awadh Ojha) के वीडियो को देखता हूं और पता लगता है कि वह किस तरह से अलग-अलग तरीक़ों से युवाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अवध ओझा (Awadh Ojha) के चुनाव लड़ने पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि, थोड़ा सा सस्पेंस बना रहने दीजिये।