नई दिल्ली, 07 अगस्त (The News Air): बुधवार, 7 अगस्त, 2024 को शेयर बाजार (Share Market) की सुपर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,350 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी करीब 250 अंक उछलकर 24,250 के लेवल पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो, मेटल और IT स्टॉक्स दम भर रहे हैं। बांग्लादेश संकट के बीच टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में भी तेजी दिख रही है।
टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर में जबरदस्त उछाल
बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक्सपर्ट्स का मानना है कि वहां की टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर गहरा संकट छा सकता है। इससे इंटरनेशनल बायर्स भारत जैसे बड़े बाजारों का रुख अपना सकते हैं। इसी संभावना को देखते हुए भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी आई है।