Travel Tips: परिवार के साथ जाना चाहिए इन दो जगहों पर, प्रकृति का नजारा देख खुश हो जाएंगे (The News Air)

The News Air: फरवरी का महीन समाप्त होने वाला है और उसके साथ ही अब शुरूआत होगी मार्च की और गर्मी की। ऐसे में आप अगर घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो फिर अभी भी जा सकते है। इस महीने में वीकेंड शुरू होने वाला है और उसके साथ ही आप जाने की तैयारी कर सकते है।

जोग फॉल्स

आप इस समय शिमोगा में जाए और यहां आकर आपकों जोग फॉल्स जरूर जाना चाहिए। यहां घूमने आने के बाद आपका खुद का मन भी यहां से जाने को नहीं करेगा। यह भारत में सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है और कर्नाटक पर्यटन के शीर्ष स्थलों में से एक है।

गुदावी बर्ड सेंचुअरी

आप गुदावी पक्षी अभयारण्य भी जा सकते है। इसकी खूबसूरती ऐसी है कि यहां पर लाखों की संख्या में लोग पहुंचते है। यह मौसम यहां घूमने के लिए सबसे बढ़िया है। गुदावी बर्ड सेंचुअरी में आपकों कई प्रजातियों के पक्षी देखने को मिल जाते है। ऐसे में आपकों यहां जरूर आना चाहिए।

Leave a Comment