Holi Special Trains 2024 – होली पर चंडीगढ़ (Chandigarh) और अंबाला कैंट (Ambala Cantt) से गोरखपुर (Gorakhpur) और मऊ (Mau) जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है। इनमें से एक ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए और दो ट्रेनें अंबाला कैंट से गोरखपुर और मऊ के लिए चलाई जाएंगी।
यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है। यदि यात्रियों की संख्या अधिक होती है, तो ट्रेन के अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे या फिर कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी।
6 मार्च से शुरू होगी पहली स्पेशल ट्रेन
पहली ट्रेन 04504 चंडीगढ़-गोरखपुर 6 मार्च को रात 11:35 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 04503 गोरखपुर-चंडीगढ़ ट्रेन रात 10:05 बजे गोरखपुर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
अंबाला कैंट-मऊ स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
अंबाला कैंट से मऊ के लिए स्पेशल ट्रेन 6 से 28 मार्च तक चार फेरे लगाएगी। 05301 मऊ-अंबाला कैंट ट्रेन 6 मार्च को सुबह 4:00 बजे मऊ से रवाना होगी और उसी दिन रात 12:05 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में 05302 अंबाला कैंट-मऊ ट्रेन रात 1:40 बजे अंबाला कैंट से चलेगी और रात 11:30 बजे मऊ पहुंचेगी।
भीड़ बढ़ने पर बढ़ सकती हैं ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि इन ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता जल्द खत्म होती है, तो अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी या कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक कर लें, ताकि सफर में कोई परेशानी न हो।