पंजाब, 08 नवंबर (The News Air): लुधियाना के हैबोवाल-जसिया रोड पर पुलिस नाके पर उस समय अचानक दहशत फैल गई जब एक युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने बिना समय गवाए मोर्चा संभाला और उक्त बदमाश पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात सीआईए टीम ने हैबोवाल-जसिया रोड इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी, जब एक संदिग्ध नौजवान वहां से गुजरते हुए नजर आया।
पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन तलाशी के दौरान आरोपी ने अचानक अवैध पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी की टांग में जा लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर ही बदमाश को काबू में कर लिया और उससे पिस्तौल भी बरामद की।
जालंधर में भी दो बदमाश पकड़े
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब उसने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान कौशल-बंबीहा गैंग के खतरनाक गुर्गों के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । इस जानकारी को देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीमों ने मौके से दो पिस्टल और पांच जीवित कारतूस बरामद किए हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने गैंगस्टरों राजेश्वर कुमार और दीपक वैद का लगभग 1.5 किलोमीटर तक पीछा किया और बड़ी मेहनत के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी कई जघन्य अपराधों में शामिल थे और होशियारपुर, एसबीएस नगर, कपूरथला समेत अन्य जिलों में बड़ी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। उन्होंने बताया कि ये आरोपी अन्य गिरोह के सदस्यों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करते थे और पंजाब और हरियाणा में विभिन्न गिरोहों को हथियार सप्लाई करते थे।