IND vs AUS 2nd Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आगाज काफी शानदार तरीके से किया. नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से अपने नाम किया. अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया का टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड अभी तक एकतरफा ही देखने को मिला है.
दिल्ली में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी स्पिन गेंदबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिल सकता है. अरुण जेटली स्टेडियम की पिच काली मिट्टी की बनी होने की वजह से यहां पर गेंद को अधिक बाउंस नहीं मिलने की उम्मीद है. ऐसे में कंगारू टीम के लिए भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों का सामना करना एक बार फिर से काफी बड़ी मुसीबत बन सकता है.
टीम इंडिया का दिल्ली के मैदान में यदि टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो यहां पर पिछले 36 सालों से कोई भी विपक्षी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी है. साल 2017 में इस मैदान पर पिछला टेस्ट मैच खेला गया था जो श्रीलंका के खिलाफ था. इस मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से 243 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी. हालांकि बाद में यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
अभी तक भारतीय टीम ने दिल्ली के मैदान पर कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसे 13 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है जबकि 6 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. साल 1987 में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना आखिरी बार इस मैदान पर करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में खेले 7 मैचों में से मिली सिर्फ 1 में जीत
ऑस्ट्रेलियाई टीम का दिल्ली के मैदान पर रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने यहां पर अभी तक कुल 7 मुकाबले में खेले हैं जिसमें से सिर्फ 1 में जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं. साल 1959 के दौरे पर कंगारू टीम ने इस मैदान पर भारतीय टीम को पारी और 127 रनों से मात दी थी. उसके बाद से 3 मैचों में जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा वहीं 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. कंगारू टीम ने आखिरी बार इस मैदान पर साल 2013 के दौरे पर टेस्ट मैच खेला था जिसमें उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.