रोहतक: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने जमकर बीजेपी को केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बत्रा ने बीजेपी और केंद्र सरकार को फेल बताते हुए आरोप लगाया कि एक चुनी हुई सरकार सरकार की शक्ति छीनी गई है अगर किसी भी जनता की चुनी हुई सरकार की बजाय आप उसकी शक्ति किसी और को देंगे तो क्या होगा।
सुभाष बत्रा ने कहा कि एक जनता द्वारा चुना हुआ सीएम किसी अधिकारी की बदली नही कर सकता है। दिल्ली में आप की सरकार है वह जनता के द्वारा चुनी गई मगर केंद्र की सरकार उसके अधिकारों को एलजी को दे रही है अगर आप सीधे एलजी को ही सीएम बना दो। जन सीएम के पास कोई पावर ही नहीं होगी तो उसका क्या मतलब है।
भाजपा पर लगाएं गंभीर आरोप
गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि बीजेपी के सरकार ऐसा ही करती है जहां जहां बीजेपी की सरकारें है वहां सीएम को पावर दी हुई है जबकि जहां जहां बीजेपी की सरकार नहीं वहां पर यह वहां की सरकार से शक्ति अपने हाथो में लेने का काम कर रहे है। दिल्ली में लाया गया सर्विस बिल सही नही है।
नूंह हिंसा पर राज्य सरकार को घेरा
वहीं नूह हिंसा को लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि किस प्रकार से वहां के लोग पहले ही भुगत रहे है और अब यह सरकार बुडलोजर चला रही है कांग्रेस के डेलिगेशन को वहां जाने से रोका गया। यह सरकार हर मुद्दे पीआर फेल है इन्होंने विकास कार्य कुछ करवाए नही है यह धर्म जाति के नाम पीआर।लोगो को लड़वा रहे है।प्रदेश में मंहगाई बेरोजगारी चरम पर है।