अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर में सबसे चहल-पहल वाले सदर बाजार के नजदीक गली नं. 11 के पहले चौक से बीती रात अज्ञात चोरों ने हैंडलूम की दुकान से हजारों रुपए की नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना का पता चलते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
अबोहर के सदर बाजार में चोरों ने हैंडलूम शॉप के शटर का ताला तोड़कर कैश और अन्य सामान चोरी कर लिया।
कैश और कंबल-रजाइयां चुराई
गर्ग हैंडलूम के संचालक मोहित गर्ग ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे वे दुकान बंद करके गए थे। मंगलवार सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो साइड वाले शटर के ताले टूटे हुए थे और गल्ले से करीब 9 हजार रुपए की नगदी व दुकान से कीमती कंबल, रजाइयां और तौलिए गायब थे।
दुकान में लोहे का सरिया मिला
मौके पर चोरों द्वारा छोड़ा गया लोहे का सरिया बरामद हुआ है। इस बारे में दुकानदारों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस बाजार में पूरी रात पुलिस की गश्त रहने के बाद भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और शीघ्र ही चोरों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।