अगर आप अपने लिए कम बजट में ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए Fire-Boltt Ninja Call Pro लेकर आए हैं। जी हां ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Fire-Boltt Ninja Call Pro पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको Fire-Boltt Ninja Call Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Fire-Boltt Ninja Call Pro पर ऑफर
ऑफर की बात की जाए तो ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Fire-Boltt Ninja Call Pro Smart Watch की एमआरपी 17,999 रुपये है, लेकिन 90% डिस्काउंट के बाद 1,799 रुपये में मिल रही है।
बैंक ऑफर के तौर पर Federal Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट यानी कि 1250 रुपये तक बचत हो सकती है। इसके अलावा HSBC Cashback कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट यानी कि 250 रुपये तक छूट मिल सकती है।
Fire-Boltt Ninja Call Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Fire-Boltt Ninja Call Pro में 1.69 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टवॉच में SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग का सपोर्ट मिलता है। अगर आप स्पोर्ट्स लवर हैं तो सबसे खास बात यह है कि यह वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है, जिसमें फुटबॉल, क्रिकेट और कबड्डी आदि शामिल है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है, जिससे कॉल्स को पिक कर सकते हैं और डायल कर सकते हैं। यह वॉच एआई वॉयस एसिस्टेंट को सपोर्ट करता है, जिससे कमांड देकर वॉच से बात हो सकती है। इसमें बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में डायल पैड मिलता है, जिससे फोन के कॉन्टैक्ट को सिंक कर सकते हैं और कॉल कर सकते हैं।