India vs Pakistan Match : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में India vs Pakistan के मुकाबले में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी निराशा जाहिर की है। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर नॉकआउट में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया।
शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में कहा कि वह बिल्कुल निराश नहीं हैं, क्योंकि उन्हें पहले से ही अंदाजा था कि ऐसा ही होने वाला है। उन्होंने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को ‘बेदिमाग’ और ‘अनपढ़’ करार देते हुए कहा कि टीम का कोई स्पष्ट गेम प्लान नहीं है।
पाकिस्तान की हार का कारण- मैनेजमेंट की गलती
Shoaib Akhtar ने साफ कहा कि पाकिस्तान का मैनेजमेंट यह तक तय नहीं कर पाया कि पांचवां गेंदबाज कौन होगा। दुनिया भर की टीमें बेहतरीन गेंदबाजों के साथ उतर रही हैं, वहीं पाकिस्तान एक ऑलराउंडर के सहारे रणनीति बना रहा है। उन्होंने इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा,
“जब आप पांच बॉलर्स सेट नहीं कर पाते तो इसका मतलब साफ है कि टीम की योजना ही गलत है।”
नॉकआउट की उम्मीदें धुंधली, न्यूज़ीलैंड पर निर्भर पाकिस्तान
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान की नॉकआउट में जगह बनाना अब उसके हाथ में नहीं रहा। टीम को अपने सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि New Zealand को Bangladesh और India के खिलाफ हार का सामना करना पड़े।
शोएब अख्तर ने खिलाड़ियों पर भी साधा निशाना
रावलपिंडी एक्सप्रेस (Rawalpindi Express) के नाम से मशहूर इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि खिलाड़ियों में न इंटेंट है और न ही स्किल सेट। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी उनके जैसे खेल ही नहीं सकते।