Arshad Warsi Ban: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरशद वारसी जिनको Munna Bhai M.B.B.S. से ऐसी पहचान मिली की सारी दुनिया के लिए उनका पहला नाम सर्किट (Circuit) पड़ गया। आजकल अरशद वारसी (Circuit) चर्चा में बने हुए है। दरअसल अरशद और उनकी पत्नी पर गलत तरीके से पैसे कमाने के आरोप लगे हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India) ने गुरुवार को अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स सहित 31 इकाइयों को सिक्यॉरिटीज मार्केट में कारोबार करने पर रोक लगा दी है। नियामक ने यह कदम यूट्यूब चैनल पर निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो डालने के मामले में उठाया है।
जानिए पूरा मामला
सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नोटिस किया कि साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के शेयर्स की बिक्री को कुछ भ्रमित कर देने वाले वीडियोज के माध्यम से बढ़ाने की कोशिश की गई। वीडियो की मदद से लोगों को गुमराह किया गया। इसके बाद SEBI ने एक्टर समेत अन्य के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लिया। अरशद और मारिया गोरेट्टी के अलावा कुछ और प्रमोटर्स को सेक्योरिटी मार्केट में पार्टिसिपेट करने से भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा इन प्रमोटर्स को गलत ढंग से कमाए गए 54 करोड़ रुपये के प्रॉफिट का भी भुक्तान करना पड़ेगा। जहां एक तरफ अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी ने 37.56 लाख का प्रॉफिट बनाया। अब कपल को SEBI द्वारा जारिए किए गए निर्देश के मुताबिक इस धनराशी का भुक्तान करना होगा।
