ENTERTAINMENT: हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस से फैंस का दिल जितती रहती है। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने डांस वीडियोज फैंस के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। वहीं अब सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सपना चौधरी पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन के प्यार का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं।
सपना चौधरी ने सीमा-सचिन का उड़ाया मजाक
वीडियो में सपना चौधरी पर्पल कलर का सूट पहनें नजर आ रही हैं तो वहीं उनके पीछे एक लड़का और लड़की रोमांस कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी अपने पीछे बैठे कपल को देखकर कह रही हैं, “सचिन, क्या है सचिन में, लंबू-सा सचिन है, मु्ंह में से बोलना बा पे आबे ना, बोलता वो है ना। झींगुर- सा लड़का, उससे प्यार। खुद को 5वीं पास बता रही है।”
सपना चौधरी के इस फनी वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सचिन पाकिस्तान का दामाद है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “पड़ोसी कम और सचिन की एक्स ज्यादा लगती है वो आंटी।