जालंधर (The News Air) अभी पिछले कल रोडवेज की बस में कंडक्टर से टिकट मशीन छीनने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आज फिर जालंधर में एक ड्राइवर की महिला यात्री के साथ तनातनी हो गई। मामला इस कदर बढ़ गया कि रोडवेज के ड्राइवरों-कंडक्टरों ने जालंधर बस अड्डे पर हंगामा करते हुए सारे बसें खड़ी कर दी और बस स्टैंड के सारे गेट बंद कर दिए।
रोडवेज की बस के चालक का आरोप है कि उसने महिला को सिर्फ इतना कहा था कि वह दरवाजे के पास खड़ी न हो, दूसरी सवारियों ने भी बस में चढ़ना होता है। लेकिन महिला उसके साथ हाथापाई करने लगी। जबकि महिला ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि ड्राइवर ने उसके साथ सवारियों के बीच बदसलूकी की।
बस टेढ़ी लगाकर रोका गया बस अड्डे का गेट
रोजवेज कर्मचारियों ने कहा जब केस दर्ज होता बसें नहीं चलाएंगे
इसी बीच बस अड्डे पर रोडवेज-पनबस यूनियन के नेता भी पहुंच गए हैं। महिला और चालक दोनों बस अड्डा पुलिस चौकी में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। यूनियन के नेताओं का कहना है कि जब तक पुलिस महिला पर केस दर्ज नहीं करती, वे बसें नहीं चलाएंगे।
साथ ही वह मामला दर्ज होने तक बस अड्डा बंद रखेंगे। यूनियन के नेताओं का कहना है कि जब से सरकार ने महिलाओं का किराया मुफ्त किया है तब से ज्यादा ही दिक्कत है। महिलाएं कभी कंडक्टरों से झगड़ा करती हैं तो कभी ड्राइवरों से बहस करती हैं। अब तो महिलाएं मारपीट भी करने लगी हैं।
महिला ने कहा वह भी पीछे नहीं हटेंगी केस दर्ज कराएंगी
इसी बीच पुलिस चौकी में पहुंची महिला ने कहा कि सभी को पता ही है कि बसों में रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर सवारियों के साथ किस तरह से पेश आते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जगह सही हैं और वह ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगी। उन्होंने कहा कि यदि ड्राइवर सही है तो केस दर्ज करवाए, वह डरने वाली नहीं हैं।