Rocket Found in Patiala: पंजाब के पटियाला (Patiala) में शनिवार को एक स्कूल के पास कूड़े के ढेर में 8 संदिग्ध रॉकेट मिले। सबसे पहले इन पर ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी, जिसके बाद तुरंत बम स्क्वॉड (Bomb Squad) को बुलाया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस और बम डिस्पोजल टीम ने इन रॉकेट को कब्जे में ले लिया। पटियाला के एसएसपी नानक सिंह (SSP Nanak Singh) ने बताया कि इन रॉकेट शेल्स में कोई विस्फोटक (Explosive) नहीं है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है कि ये कहां से आए और किस उद्देश्य से फेंके गए थे।
Rockets have been found in Punjab's Patiala, with a video from the spot surfacing on social media. Senior police officials reached the spot along with bomb disposal squad and anti sabotage check team. Police officials said that as per the preliminary check, the rockets were… pic.twitter.com/OneWioL5Nu
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) February 10, 2025
सेना को भी सौंपी गई जानकारी, जांच में जुटी पुलिस
एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि सेना को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। सेना की टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचकर इन रॉकेट शेल्स की जांच करेगी। पुलिस को शक है कि यह किसी कबाड़ी ने फेंक दिए होंगे या फिर ये पुराने और निष्क्रिय हो चुके रॉकेट हो सकते हैं। हालांकि, इनकी सही जानकारी सेना की जांच के बाद ही सामने आएगी।
राहगीर ने पुलिस को दी सूचना, बम स्क्वॉड पहुंचा मौके पर
मामला तब सामने आया जब शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक राहगीर ने लाहौरी गेट (Lahori Gate) के पास पड़े संदिग्ध रॉकेट के बारे में ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बम स्क्वॉड को बुलाया गया। जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि रॉकेट शेल्स में किसी भी तरह का विस्फोटक मौजूद नहीं है।
चंडीगढ़ में भी मिला था बम शेल
इससे पहले चंडीगढ़ (Chandigarh) के कैंबवाला (Kambwala) इलाके में भी एक एक्टिव बम शेल (Active Bomb Shell) मिला था। उस समय चंडीगढ़ पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करवाकर सेना को सूचना दी थी। सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर बम को कब्जे में लिया था।
पटियाला में पहले भी मिल चुके हैं बम शेल
पटियाला में इस तरह का मामला नया नहीं है। 2022 में भी पटियाला के सामाना (Samana) इलाके में कई बम शेल मिले थे। हालांकि, तब भी पुलिस ने जांच के बाद बताया था कि वे निष्क्रिय थे।
सेना और पुलिस की संयुक्त जांच जारी
फिलहाल, पटियाला पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है और सेना की टीम भी इस जांच में शामिल होगी। यह पता लगाया जा रहा है कि रॉकेट शेल्स किसके थे और वे यहां कैसे पहुंचे।