Priyanka Gandhi in 2024: कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने के बाद से एक खुशियों की लहर सी चल पड़ी है। जहां एक तरफ राहुल की सजा पर रोक लग गई है। वहीं अब दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियांका गांधी के आगामी 2024 के चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि, प्रियांका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया के साथ हुए एक इंटरव्यू में कहा कि, प्रियांका के अंदर संसद में जाने के लिए सारी खूबियां मौजूद हैं।
मीडिया से बात करते हुए वाड्रा ने कहा, ”मुझे लगता है कि उन्हें (प्रियंका गांधी) संसद में होना चाहिए।निश्चित तौर पर उन्हें लोकसभा में होना चाहिए। उनमें सारे गुण हैं। वह संसद में बहुत अच्छा काम करेंगी।वह वहां (लोकसभा) रहने की योगयता रखती हैं।उन्होंने आगे कहा, अगर वह संसद में जाएंगी तो मुझे खुशी होगी. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें स्वीकार करेगी और उनके लिए एक अच्छी योजना तैयार करेगी।
बीजेपी पर किया पलटवार
रॉबर्ट वाड्रा ने संसद में अपनी तस्वीर दिखाने को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के पास भी प्लेन में उनके साथ बैठे गौतम अडानी की कई तस्वीरें हैं. हम इस पर सवाल क्यों नहीं उठाते? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद में इस बारे में कई सवाल पूछ चुके हैं, लेकिन वह उनका जवाब नहीं देते। उन्होंने कहा कि मैं अपने नाम के लिए लड़ता रहूंगा। अगर वह मेरा नाम लेगा तो मैं उससे सवाल करता रहूंगा।’ इसके लिए उन्हें सबूत देना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें माफी मांगनी होगी।
फोटो मेरे पास भी है
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रॉबर्ड वाड्रा की तस्वीर दिखाई थी। स्मृति ईरानी ने कहा था, “ये कब से अडानी अडानी कर रहे हैं, थोड़ा अब मैं भी बोल दूं की फोटो तो मेरे पास भी पड़ी हैं। अगर अडानी इतने ही खराब हैं तो जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) उनके साथ क्या कर रहे हैं?”वाड्रा ने ईरानी पर पलटवार करते हुए कहा कि, मणिपुर में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है और एक मंत्री, जिसके पास महिलाओं और बच्चों का विभाग है, वो मेरा नाम ले रहीं हैं, जो संसद का सदस्य भी नहीं है।