Mohali Crime News: पंजाब के मोहाली (Mohali) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस की PCR टीम का एक जवान और उसका साथी लुटेरे बन गए। उन्होंने एक मेडिकल स्टोर मालिक से पहले दवाइयां खरीदीं, फिर पिस्तौल दिखाकर धमकाया और 1 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद भी आरोपी पीड़ित को लगातार धमकाते रहे।
पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी पुलिस कर्मी जसबीर सिंह (Jasbir Singh) अभी फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 140(2), 308(5), 351(2), 61(2) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी दीपक पारिख (SSP Deepak Parikh) ने कहा कि जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर और धाराएं जोड़ी जाएंगी।
मेडिकल स्टोर मालिक ने बताई पूरी घटना
परमजीत सिंह (Paramjit Singh), जो गिलको वैली, खरड़ (Gillco Valley, Kharar) के निवासी हैं और स्वराज नगर (Swaraj Nagar) में मेडिकल स्टोर चलाते हैं, ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहले उनके स्टोर पर आए और फिर पिस्तौल दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिए। बाद में वे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर और पैसे मांगने लगे।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार!
पुलिस ने तेजी से एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस मुलाजिम जसबीर सिंह अभी भी फरार है। एसएसपी ने कहा कि संभावना है कि आरोपियों ने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह निशाना बनाया होगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी के साथ इस तरह की घटना हुई हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
गैरहाजिर था आरोपी, पहले भी आ चुका है ऐसा मामला
एसएसपी दीपक पारिख ने बताया कि मुख्य आरोपी कई दिनों से गैरहाजिर चल रहा था और इस मामले में पहले ही रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी थी। यह पहली बार नहीं है जब मोहाली PCR टीम के किसी पुलिसकर्मी का नाम अपराध में आया हो। इससे पहले भी एक महिला पुलिसकर्मी का भाई इसी तरह की वारदातों में शामिल रहा था और उसे भी लोगों की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की सलाह दी है।