IIT Patna & IIT Delhi Recruitment 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में काम करने की इच्छा है तो इन भर्तियों के लए अप्लाई कर सकते हैं. आईआईटी दिल्ली और आईआईटी पटना में कई पद पर वैकेंसी निकली है. दोनों ही जगहों पर आवेदन प्रक्रिया चालू है और दोनों ही जगह निकले पद नॉन-टीचिंग के हैं. इसलिए अगर इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों तो बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए आपको इन दोनों संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता नीचे दिया गया है. जानते हैं इन दोनों ही भर्तियों के डिटेल.
आईआईटी पटना रिक्रूटमेंट 2023
- आईआईटी पटना की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 109 पद भरे जाएंगे.
- अप्लाई करने के लिए iitp.ac.in पर जाएं. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
- इन वैकेंसी के लिए आवेदन 20 अप्रैल से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 मई 2023 है.
- इनके लिए 22 से 48 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
- शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार है जिसे जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
आईआईटी दिल्ली रिक्रूटमेंट 2023
- आईआईटी दिल्ली की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 66 पद भरे जाएंगे.
- इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी है.
- पहले अंतिम तारीख 24 मार्च थी जिसे आगे बढ़ाकर 12 मई 2023 कर दिया गया है.
- इनके लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख लें.
- ग्रुप ए पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क 500 रुपये है. ग्रुप बी और सी पर अप्लाई करने के लिए शुल्क 200 रुपये है.
- आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए iitd.ac.in पर जाएं.