चंडीगढ़ (The News Air) कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने आज राजपूत सभा, होशियारपुर को 3 लाख रुपए का चेक सौंपा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास व आपसी सद्भाव बनाए रखने में राजपूत सभा का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सभा द्वारा समाज सेवा में बेमिसाल कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ सभा के चेयरमैन जसबीर सिंह कंवर, अध्यक्ष गुरबख्श सिंह ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने कहा कि राजपूत सभा होशियारपुर में समाज सेवा के कई कार्य कर रही है और सामाजिक हित के लिए सदैव आगे रहती है। उन्होंने सभा के पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि उनके समाज सेवी कार्यों को सदैव पंजाब सरकार का सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि मान सरकार समाज हितैषी कार्य करने वाली सभाओं का सहयोग करने को वचनबद्ध है।
यह पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. जसबीर सिंह परमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मीडिया सचिव अजय राणा, महासचिव कैप्टन सुभाष डडवाल, संयुक्त सचिव हर कृष्ण गोपाल जसवाल, कोषाध्यक्ष मीर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह कंवर, विक्रम पटियाल, अनिल ठाकुर व मुख्य सलाहकार सतीश मौजूद रहे।