Corona Patients Murder: कोरोना वायरस महामारी ने करीब 2 साल तक पूरी दुनिया में तांडव मचाया। न जाने कितने बेगुनाह कोरोना काल के गाल में समा गए। अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के बारे में नीदरलैंड में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। जिसे सुनते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। नीदरलैंड में कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों को कोरोना ने नहीं निगला, बल्कि पुरुष बने एक नर्स ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का जैसे ही खुलासा हुआ पूरे देश मे सनसनी फैल गई। इस शख्स के ऊपर 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की हत्या करने का आरोप है।
दरअसल कोरोना वायरस महमारी के पहले थियो वी नाम के शख्स को नर्स के तौर पर भर्ती किया गया था। उसकी उम्र 30 साल है। थियो नीदरलैंड के उत्तरी भाग में स्थित एक छोटे से शहर एसेन में विल्हेल्मिना हॉस्पिटल में काम करने लगा। उसे हॉस्पिटल के लंग्स वार्ड में काम दिया गया।
नर्स पर हत्या का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विस के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि नर्स का काम कर रहे थियो को इसी हफ्ते गिरफ्तार किया गया है। उस पर कोरोना संक्रमित मरीजों की हत्या करने का आरोप है। एक व्यक्ति, जिसके पिता की मौत साल 2020 अप्रैल में मौत हो गई थी। उसने एक लोकल न्यूज पेपर को बताया कि हमने पूछा कि कैसे मौत हुई? हॉस्पिटल के पुरुष नर्स ने ऐसे कैसे कर दिया। इसके बाद भी अस्पातल ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। उस व्यक्ति ने आगे कि मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि मेरे पिता को इसी पुरुष नर्स ने मारा है।
नर्स को नहीं ठहराया गया दोषी
लेकिन इसकी जांच की जानी चाहिए। इससे इतना तो पता चलता ही है कि कुछ न कुछ गलत हुआ है। फिलहाल कई मृतकों के परिजन इस बात की तलाश कर रहे हैं कि आखिर कैसे मौत हुई। अभी तक इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है। नर्स को अभी तक दोषी नहीं ठहराया गया है।