नई दिल्ली, 21 जनवरी (The News Air) दिल्ली चुनाव से ठीक पहले कालकाजी विधानसभा में भाजपा के अंदर की बगावत सामने आ गई। कालकाजी सीट से 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके धर्मवीर के भाई महावीर बैसोया अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इसे भाजपा की ओर से रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध स्वरूप देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी मुख्यालय में दिल्ली की सीएम आतिशी और सांसद संजय सिंह ने महावीर बैसोया और उनकी पूरी टीम को टोपी व पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। महावीर बैसोया एक प्रख्यात समाजसेवी हैं और वह निगम पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। महावीर बैसोया को आम आदमी पार्टी में शामिल करा कर सीएम आतिशी ने कालकाजी विधानसभा में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूडी को बड़ी पटकनी दी है। जानकारों का मानना है कि इससे भाजपा के वोटरों में भी आतिशी ने बड़ी पैंठ बना दी है।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने सांसद संजय सिंह के साथ मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता की। सीएम आतिशी ने कहा कि कालकाजी विधानसभा के प्रतिष्ठित समाजसेवी महावीर बैसोया आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। ये अपने कामों के लिए पूरे इलाके में जाने जाते हैं। कोविड के दौरान जब एक ऐसा समय था कि लोग अपने परिवारजनों की भी देखभाल नहीं कर रहे थे, अपने परिवारजनों से संस्कार के लिए नहीं जा रहे थे। तब महावीर बैसोया ने निस्वार्थ भाव से बहुत सारे मृत लोगों के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी की। इसके अलावा वह घायल गायों, पशुओं की देखभाल और उनका इलाज भी करवाते हैं। पिछले एमसीडी के चुनाव में भी उन्होंने श्रीनिवासपुरी वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
सीएम आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के काम देखते हुए आज महावीर बैसोया आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मैं महावीर बैसोया और उनकी पूरी टीम का स्वागत करती हूं। महावीर बैसोया के साथ नीरज कुमार, सौरभ, हैप्पी, अमित लोहिया, कमल, अमित चंडीला, राजकुमार वैद, विपिन दुबे, सर्वेश तिवारी, मनदीप सिंह, रितेश, महेश राणा, जय सिंह, आदर्श कटारिया, गीता प्रसाद गुप्ता, गुरविंदर भाटिया और अंकुश चड्ढा समेत अन्य लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
वहीं, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि आज महावीर बैसोया अपने तमाम साथियों के साथ आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो रहे हैं। कोरोना के समय में जब लोग डर की वजह से अपने मां-बाप की मदद करने के लिए भी आगे नहीं आते थे, तो उस वक्त इन्होंने अपना जीवन जोखिम में डालकर लोगों की मदद की। ऐसे व्यक्ति का आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर मैं उनका और उनके सभी साथियों का स्वागत करता हूं। आम आदमी पार्टी में काम करने और लोगों की सेवा करने का अपार अवसर है। आप सबके आने से आम आदमी पार्टी को बहुत ताकत मिलेगी।