Sukhbir Badal Daughter Wedding: पंजाब के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की बेटी हरकीरत कौर बादल (Harkirat Kaur Badal) शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनका विवाह एक इंटरनेशनल बिजनेसमैन तेजबीर सिंह (Tejbir Singh) से हुआ है।
इस ग्रैंड वेडिंग में पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। मंगलवार रात दिल्ली (Delhi) में आयोजित वेडिंग पार्टी में मीका सिंह ने अपने सुपरहिट गाने ‘गबरू (Gabru)’ पर समां बांध दिया, जिस पर खुद सुखबीर बादल, उनके दामाद तेजबीर और बेटी हरकीरत जमकर झूमते नजर आए।
मीका सिंह की बधाई – नवविवाहित जोड़े को दिया खास संदेश
पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने मंच से बादल परिवार को बधाई देते हुए कहा “इस खुशी के मौके पर बादल परिवार को शुभकामनाएं। नवविवाहित जोड़े को जीवनभर खुशियां, प्यार और साथ की ढेरों बधाइयां।”
शादी के इस भव्य समारोह में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री (Union Ministers) भी शामिल हुए।
शादी में शामिल हुए बड़े नेता और आध्यात्मिक गुरु
इस शाही शादी में कई राजनेता और आध्यात्मिक गुरु शामिल हुए, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं –
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel)
- समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav)
- पटियाला (Patiala) की पूर्व सांसद परनीत कौर (Parneet Kaur)
- डेरा ब्यास (Dera Beas) प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon)
- आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar)
विदेश में रहता है दूल्हे का परिवार – तेजबीर सिंह कौन हैं?
तेजबीर सिंह (Tejbir Singh) एक इंटरनेशनल बिजनेसमैन हैं और उनका परिवार विदेश में बसा हुआ है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनका पैतृक गांव पंजाब के किस जिले में स्थित है। बताया जा रहा है कि तेजबीर सिंह शादी के लिए विशेष रूप से जनवरी में भारत आए थे।
रोका सेरेमनी में भी हुआ था पंजाबी म्यूजिक का धमाल
इससे पहले 14 जनवरी को दिल्ली में रोका सेरेमनी (Roka Ceremony) आयोजित की गई थी, जिसमें पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) ने अपनी प्रस्तुति दी थी। तब भी बादल परिवार के सदस्य सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) और बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) भंगड़ा करते नजर आए थे।
बादल परिवार की शाही शादी बनी चर्चा का विषय
सुखबीर सिंह बादल की बेटी की शादी पंजाब और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक तरफ यह शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के सितारे इसे खास बनाने पहुंचे।
मीका सिंह की धमाकेदार परफॉर्मेंस और बादल परिवार का डांस इस शादी के सबसे हाइलाइटेड मोमेंट्स में से एक बन गया।