पंजाब,20 नवंबर (The News Air): बरनाला से आम आदमी पार्टी से बागी आजाद उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाठ ने अपनी माता और पत्नी के साथ एसडी कॉलेज बरनाला में वोट दिया।
10:00 AM, 20-Nov-2024
बरनाला के कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप ढिल्लों ने डाली वोट
बरनाला से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने अपने माता-पिता, भाभी और दोनों बेटियों के साथ बीडीपीओ दफ्तर बरनाला में वोट डाली।
09:27 AM, 20-Nov-2024
सुबह नाै बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
नाै बजे तक डेरा बाबा नानक में 9.7 फीसदी, गिद्दड़बाहा में 13.1 फीसदी, चब्बेवाल में 4.15 फीसदी और बरनाला में 6.9 फीसदी मतदान हुआ है। नाै बजे तक कुल मतदान 8.3 फीसदी हुआ है।
09:18 AM, 20-Nov-2024
बरनाला में चुनाव प्रक्रिया शुरू
बरनाला में चुनाव प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है परंतु सर्दी होने के कारण वोटरों में उत्साह कम नजर आ रहा है। संगरूर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ एसडी कॉलेज बरनाला में वोट डाली। वहीं बरनाला के पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने अपनी धर्मपत्नी के साथ एस डी कॉलेज बरनाला में वोट डाली।
09:05 AM, 20-Nov-2024
गिद्दड़बाहा में 173 बूथों पर मतदान जारी
गिद्दड़बाहा में उपचुनाव के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मगर मुख्य मुकाबला आप, कांग्रेस और भाजपा में है। इस सीट से तीनों बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। हलके के 1.66 लाख वोटर आज नेताओं के भविष्य का फैसला करेंगे। बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। हलके में 173 बूथ स्थापित किए गए हैं जिन पर 500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 15 टीमें पेट्रोलिंग पर लगाई गई है। अभी शांतमय तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है।
08:45 AM, 20-Nov-2024
अमृता वड़िंग और मनप्रीत बादल खुद को नहीं दे सकेंगे वोट
गिद्दड़बाहा में उपचुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। धुंध व सर्दी के कारण पोलिंग बूथों पर अभी वोटरों की ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई दे रही है। कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग और भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल अपने लिए हलके में वोट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इन दोनों प्रत्याशियों की वोट गिद्दड़बाहा हलके में नहीं है। अमृता वड़िंग मुक्तसर निवासी है और मनप्रीत बादल की वोट गांव बादल में है।
08:32 AM, 20-Nov-2024
मां का आशीर्वाद लेकर वोट डालने गए डिंपी ढिल्लों
गिद्दड़बाहा से आप प्रत्याशीडिंपी ढिल्लों मां का आशीर्वाद लेकर घर से वोट डालने को निकले।
08:10 AM, 20-Nov-2024
चब्बेवाल में छह उम्मीदवार मैदान में
होशियारपुर जिले के चबेवाल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई। निर्वाचन क्षेत्र से छह उम्मीदवार मैदान में हैं और 600 सर्विस मतदाताओं सहित कुल एक लाख 60 हजार 32 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। पूरी तरह से ग्रामीण इलाकों पर आधारित इस विधानसभा क्षेत्र में 198 गांव शामिल हैं जिनमें कुल 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियां कल ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गई थीं और ठीक सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, हालांकि कोहरे और ठंड के कारण गिनती के ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली है।
07:31 AM, 20-Nov-2024
सर्दी के कारण कम निकल रहे वोटर
मतदान शुरू हो गया है लेकिन सर्दी के कारण अभी इक्का दुक्का वोटर ही केंद्रों पर पहुंचे हैं।
07:06 AM, 20-Nov-2024
मतदान शुरू
पंजाब की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।