नई दिल्ली,20 नवंबर (The News Air): कॉमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने के एल राहुल के ओपनिंग स्पॉट को लेकर बात की है। संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में के एल राहुल द्वारा ओपन किए जाने पर सवाल खड़े किये है। मांजरेकर के हिसाब से राहुल एक अच्छे मिडिल ऑर्डर बैट्समैन है। के एल राहुल को ओपनिंग स्पॉट पर न खिलाकर मिडिल ऑर्डर में मौका देना चाहिए। 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। बात करें तो भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने के एल राहुल को इस दौरे के लिए ओपनर के रोल के लिए ही चयनित किया था। INDIA A के मैच में भी राहुल ने ओपन किया था हालांकि राहुल वहां बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
गिद्दड़बाहा के गांव दौला में 3.36 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पंजाब का पहला….
चंडीगढ़, 3 दिसंबर (The News Air) पंजाब रोडवेज़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (पी.आर.टी.सी.) सार्वजनिक परिवहन के बुनियादी ढांचे का विस्तार करने और इसे...