जालंधर (The News Air): पंजाब में शरारती तत्वों और आंतकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई जिलों में आज सुबह से ही एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। इसी के मद्देनजर एनआईए ने जालंधर, बरनाला, संगरूर, मोगा और मुक्तसर जिलों में भी छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक एनआईए की एक टीम जालंधर में भी तड़के करीब 3 बजे किश्नगढ़ के पास दौलतपुर गांव के पूर्व सरपंच और अकाली नेता मलकीयत सिंह दौलतपुर के घर छापा मारा है।