नई दिल्ली, 22 दिसंबर (The News Air) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राज्य में मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात है।
इसके बाद यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।
हालांकि इन मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट ही बताया जा रहा है लेकिन राज्य में होने वाले संभावित मंत्रिमंडल के गठन के लिहाज से इन मुलाकातों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मोहन यादव को राज्य में अभी अपने मंत्रिमंडल का गठन करना है और इसी संदर्भ में पार्टी आलाकमान का मार्गदर्शन प्राप्त करने और विचार विमर्श के लिए यादव दिल्ली के दौरे पर हैं।