US Deport Immigrants: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों का दूसरा विमान थोड़ी देर में अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला है, जिसमें करीब 67 पंजाबी नागरिक सवार हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद डिपोर्ट किए गए पंजाबी नागरिकों से मिलने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचੇं हैं।
विमान में सवार होंगे 119 यात्री –संयुक्त राज्य अमेरिका से शानिवार की रात में अमृतसर पहुंचने वाले विमान में कुल 119 अप्रवासी भारतीय यात्री सवार होंगे. इनमें 67 यात्री पंजाब से, 33 हरियाणा से और 19 यात्री गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से होंगे. यह विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर शानिवार की रात 10 बजकर 5 मिनट पर लैंड करेगी.
अमेरिका से आने वाले इन विशेष विमानों के लिए स्थानीय प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने व्यवस्था करना शुरू कर दिया है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय की ओर से लिखित सूचना नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दे दी गई है.