KKR vs CSK, Top-5 Players: आईपीएल 16 में आज (23 अप्रैल, रविवार) कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से ईडन गार्डंस, कोलकाता में खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों ही टीमों का 7वां मैच होगा. चेन्नई अब तक 4 मैच जीत चुकी है, वहीं केकेआर ने सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज की है. कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी से लेकर रिंकू सिंह तक इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी.
1 महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब तक इस सीज़न बौतर फिनिशर शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. धोनी ने अब तक अपनी टीम के लिए 14*, 12, 32* और 1* रन की पारियां खेली है. केकेआर के खिलाफ मैच में भी धोनी से फैंस एक अच्छी फिनिशिंग पारी की उम्मीद करेंगे.
2 वेंकटेश अय़्यर
केकेआर के स्टार बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2023 में दूसरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में अय्यर ने 104 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इसके बाद दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. अब इस मैच में देखना होगा कि वो अपनी टीम के लिए क्या करते हैं.
3 रिंकू सिंह
केकेआर के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह इस सीज़न अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं. पांच छक्कों के अलावा भी रिंकू के बल्ले कुछ शानदार पारियां निकली हैं. रिंकू ने अब तक 4, 46, 48*, 58*, 18 और 6 रनों की पारियां खेली हैं.
4 रुतराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बैट्समैन रुतुराज गायकवाड़ अब तक खेले गए 6 मैचों में दो बार 92 और 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. वहीं दो बार उनके बल्ले से 40* और 35 रनों की पारियां निकली हैं. बाकी दो मैचों में उन्होंने 3 और 8 रन बनाए हैं.
5 नितीश राणा
अब तक इस सीज़न केकेआर के कप्तान नितीश राणा के बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी हैं. राणा अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में उन्होंने गेंदबाज़ी में भी 2 विकेट चटकाए थे.