दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple के चीफ Tim Cook ने अपनी भारत यात्रा की समाप्त पर कहा कि उन्हें जल्द देश में वापस आने का इंतजार है। कुक की यह यात्रा भारत में एपल की मौजूदगी के 25 वर्ष पूरे होने के साथ हुई थी। उन्होंने 18 अप्रैल को मुंबई में एपल के पहले स्टोर का उद्धाटन किया था। इसके बाद राजधानी के साकेत में कंपनी के दूसरे स्टोर की शुरुआत पर भी वह मौजूद थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भी कुक ने मीटिंग की थी।
कुक ने अपनी भारत यात्रा को लेकर ट्वीट में कहा, “भारत में बहुत अच्छा सप्ताह रहा! देश भर में हमारी टीमों को धन्यवाद। मुझे वापसी का इंतजार रहेगा।” देश में कंपनी एक्सक्लूसिव एपल प्रीमियम रिसेलर स्टार्स, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा जैसी लार्ज फॉर्मेट रिटेल चेन्स, मल्टी-ब्रांड रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स साइट्स के जरिए अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। कंपनी ने मुंबई और दिल्ली में अपने दो स्टोर्स भी खोले हैं। एपल ने 2017 में भारत में आईफोन बनाने की शुरुआत की थी। कुक ने अपनी यात्रा के अंतिम दिन Bharti Group के फाउंडर और चेयरमैन, Sunil Mittal से मुलाकात की। इसमें कुक और मित्तल ने भारत और अफ्रीका में अपने बिजनेस में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
पिछले फाइनेंशियल ईयर में देश से मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट बढ़कर 11.12 अरब डॉलर (लगभग 90,000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। इसमें एपल की हिस्सेदारी लगभग आधी है। मोबाइल फोन के एक्सपोर्ट में Samsung की हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत की रही। कंपनी ने इस सेगमेंट में लगभग 36,000 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट किया है। भारत में आईफोन्स की असेंबलिंग एपल के तीन कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स – Foxconn, Wistron और Pegatron करते हैं। कंपनी की योजना देश में iPad और AirPod की असेंबलिंग भी शुरू करने की है।
एपल के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट है। देश में कंपनी की सेल्स उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने की भी तैयारी की है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में एपल ने अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लगभग तीन वर्ष पहले शुरू किया था। फरवरी में एशिया में Xiaomi को पीछे छोड़कर Apple दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बन गई थी। इन कंपनियों के लिए एशिया बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें दो बड़े स्मार्टफोन मार्केट भारत और चीन हैं।