IT Raid: आयकर विभाग के छापे के बाद BBC ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ्तर पर रेड मारी है। इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी को लेकर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से ये जांच शुरू की गई है। इस कार्रवाई पर बीबीसी का पहला बयान सामने आ गया है। बीबीसी ने कहा है कि, वह जांच में पूरा सहयोग कर रही है। उसे उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। 

बीबीसी ने जारी किया बयान 

बीबीसी ने ट्विटर पर कहा, “आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।” बीबीसी ने यह भी कहा है कि, “हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी।”

इससे पहले, आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज (मंगलवार) सुबह ही दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों की तलाशी ली और पत्रकारों के फोन और लैपटॉप जब्त किए। 

 

Leave a Comment