India Got Latent Show: महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ (India Got Latent) शो के हर एपिसोड की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia), कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina), शो के निर्माता बलराज घई (Balraj Ghai) और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है।
सूत्रों के अनुसार, साइबर सेल अब यूट्यूब (YouTube) पर मौजूद सभी एपिसोड्स को स्कैन कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इससे पहले भी किसी अन्य एपिसोड में आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं या नहीं।
ऑडियंस से होगी पूछताछ
इस जांच के तहत, पुलिस उन ऑडियंस मेंबर्स से भी पूछताछ करेगी जो शो में मौजूद थे। ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के 12 से अधिक एपिसोड्स यूट्यूब पर उपलब्ध हैं, जिनमें कई सेलिब्रिटी गेस्ट जैसे राखी सावंत (Rakhi Sawant), भारती सिंह (Bharti Singh), उर्फी जावेद (Urfi Javed), और रघु राम (Raghu Ram) शामिल रहे हैं।
साइबर सेल यह भी जांच कर रही है कि क्या शो में शामिल अन्य जूरी मेंबर्स ने भी किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
महिला आयोग ने भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस विवाद पर संज्ञान लिया है और ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो के सदस्यों को नोटिस जारी किया है। इसमें रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makija), जसप्रीत सिंह (Jaspreet Singh), आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani), निर्माता तुषार पूजारी (Tushar Pujari) और सौरभ बोथरा (Saurabh Bothra) को 17 फरवरी को आयोग के नई दिल्ली (New Delhi) मुख्यालय में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।
यूट्यूब से कंटेंट हटाने की मांग
महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर (Vijaya Rahatkar) ने इस मामले में गहरी चिंता व्यक्त की है और यूट्यूब से विवादास्पद कंटेंट हटाने की मांग की है। शो में की गई टिप्पणियों को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, और आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है।
समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ पर अब कानूनी संकट मंडरा रहा है। पुलिस, साइबर सेल और महिला आयोग इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।