अबोहर में लूट के लिए ब्यूटी पार्लर में घुसे बदमाश: लोगों ने एक को मौके पर दबोचा (The News Air)

अबोहर (The News Air)पंजाब के अबोहर में पुरानी फाजिल्का रोड़ स्थित एक ब्यूटी पार्लर में घुसे तीन नकाबपोश युवकों ने संचालिका को कापे के बल पर लूटने का प्रयास किया। उसके बेटे द्वारा शोर मचाने पर 2 नकाबपोश भागने में कामयाब हो गए, जबकि एक युवक को लोगों के सहयोग से काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर थाना नंबर 1 की पुलिस ने महिला के बेटे के बयान पर 2 ज्ञात और 1 अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए एक युवक को काबू कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुरानी फाजिल्का रोड़ पर धर्मकंडे के निकट बने एक ब्यूटी पार्लर संचालिका मौजूद थी, जबकि उसका बेटा अंकुश सेतिया पार्लर के ऊपर बने मकान में था। दोपहर के समय रास्ते को सुनसान पाकर एक बाइक पर सवार 3 नकाबपोश युवक आए और शटर उठाया। जब महिला ने वहां आने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वे गलती से यहां आ गए।

उन्होंने देखा कि महिला पार्लर में अकेली है तो उन्होंने लोहे का कापा निकालकर लूटने का प्रयास किया। उसका शोर सुनकर उसका बेटा अंकुश नीचे आया और लुटेरों को देखकर ऊंची ऊंची शोर मचाया जिससे सुनकर आसपास के लेाग एकत्र हुए तो 2 युवक वहां से भाग गए, जबकि एक युवक को लोगों ने भागते हुए काबू कर इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम विकास निवासी जोहडी मंदिर के निकट का रहने वाला बताया। इधर पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए युवक विकास कश्यप निवासी बैक साइड चिंतपूर्णी मंदिर और उसके साथी सन्नी निवासी किलियांवाली रोड व एक अज्ञात युवक के खिलाफ भांदंस की धारा 382, 452, 511 के तहत मुकदमा नंबर 52 दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment