मोगा (The News Air) पंजाब के मोगा में पूर्व विधायक हरजोत कमल की मानहानि केस में लगाई गई याचिका पर शुक्रवार को वित्त मंत्री हरपाल चीमा CJM कोर्ट में पेश हुए। मंत्री गुपचुप ढंग से कोर्ट पहुंचे। मामले में सुनवाई की अगली तारीख 4 मार्च रखी गई है।
पूर्व विधायक हरजोत कमल के एडवोकेट हरदीप सिंह लोधी ने बताया कि 10 जून 2020 को चंडीगढ़ में हरपाल चीमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरजोत कमल पर 105 बी हाईवे को लेकर 350 से 360 करोड़ अपने निजी खाते में जमा करवाने का आरोप लगाया था। इस संबंध में 15 जून 2020 को पूर्व विधायक ने हरपाल चीमा को एक लीगल नोटिस भेजा गया था।
मंत्री ने नोटिस का नहीं दिया जवाब
उनसे माफी मांगने व उन पर लगाए आरोप वापस लेने के लिए कहा गया था, लेकिन एक महीना बीतने पर हरपाल चीमा ने इसका जवाब नहीं दिया। जिसके चलते 15 जुलाई 2020 को उनके खिलाफ धारा 499, 500 IPC के तहत इस्तगासा दायर किया गया था। मोगा CJM अदालत ने 14 अक्टूबर 2022 को हरपाल चीमा को समन कर अदालत में पेश होने के लिए कहा था।
4 मार्च को स्टेटमेंट होगी दर्ज
वित्त मंत्री चीमा के वकील ने कोर्ट से आग्रह किया कि गवाहों की गवाही से पहले मानहानि का केस दायर करने वाले पूर्व विधायक हरजोत कमल अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवाएं। इसलिए अगली 4 मार्च को होने वाली सुनवाई में वह हरजोत कमल का स्टेटमेंट दर्ज करवाएंगे।