बठिंडा (The News Air) बठिंडा में पावर हाउस रोड पर मच्छी चौक में एक मोटरसाइकिल सवार नवयुवक बेहोशी की हालत में मिला। उसके पास ही सीरिंज भी पड़ी थी। उसके चिट्टे का इंजेक्शन लगाया था। सहारा जन सेवा के वालंटियरों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया। कुछ समय बाद उसकी हालत में सुधार होने पर युवक ने बताया कि उसने चिट्टे का इंजेक्शन लिया। हालांकि ओवरडोज होने की वजह वह बेसुध हो गया। युवक खेता सिंह बस्ती का रहने वाला है।
चिट्टा छोड़ना चाहें तो हमें कॉल करें
सहारा अध्यक्ष गौतम गोयल ने कहा कि कोई युवक चिट्टे का नशा छोड़ना चाहता हो तो हमसे संपर्क कर सकता है। हम उसकी हरसंभव मदद करेंगे। वह सहारा के मुख्य नंबर 98551-33333 पर कॉल कर सकता है।