नई दिल्ली, 26 सितंबर,(The News Air): OnePlus 13 कंपनी का अगला फ्लैगशिप फोन है जो अगले महीने मार्केट में दस्तक दे सकता है। फोन के बारे में लीक्स का सिलसिला जारी है। लेटेस्ट अपडेट कहता है कि कंपनी इसके रियर डिजाइन में बदलाव कर सकती है। यानी फोन का लुक बदल सकता है जिसमें कैमरा मॉड्यूल में भी कुछ बदलाव संभव हैं। फोन Snapdragon 8 Gen 4 चिप के साथ आ सकता है। आइए जानते हैं फोन में क्या बदलाव होने का दावा इस लीक में किया गया है।
OnePlus 13 अक्टूबर के अंत में चीन में पेश किया जा सकता है। फोन को लेकर चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इमेज पोस्ट शेयर किया है। यह इमेज फोन के प्रोटेक्टिव कवर के साथ बताई जा रही है। इसमें फोन का पूरा रियर पैनल डिजाइन तो नहीं नजर आता है, लेकिन कैमरा मॉड्यूल जरूर पता चल रहा है। पिछले मॉडल में कैमरा मॉड्यूल फोन के किनारे में जाकर मिल जा रहा था, लेकिन इस बार कैमरा मॉड्यूल अपनी अलग जगह बनाकर आ सकता है।
इस डिजाइन को देखकर कहा जा सकता है फोन का टेलीफोटो लेंस पहले से ज्यादा सक्षम स्ट्रक्चर के साथ आ सकता है जैसा कि iPhone 16 Pro Max में देखने को मिलता है। फोन का टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम क्षमता के साथ आ सकता है और अबकी बार सेंसर साइज में थोड़ा बड़ा हो सकता है। लीक्स के अनुसार, इसका मेन सेंसर 50MP LYT-808 लेंस के साथ आ सकता है। जिसमें OIS सपोर्ट भी होगा। वहीं अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो के लिए फोन में LYT-600 सेंसर देखने को मिल सकते हैं।
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 13 में 24GB तक रैम मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में 6.8-इंच 2K डिस्प्ले होने की संभावना है। इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलने की खबर है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसमें 5G कनेक्टिविटी, डुअल सिम कार्ड स्लॉट होगा। जल्द ही फोन के बारे में कोई घोषणा कंपनी की ओर से देखने को मिल सकती है।