डीसी को दिया मांगपत्र, कहा-: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट उनकी पुरानी दुकानों को सील कर जबरन ट्रांसपोर्ट…(The News Air)

रोपड़ (The News Air) मोटर पार्ट्स मैकेनिकल यूनियन रजि के सदस्यों ने नगर सुधार ट्रस्ट की ओर से धक्के के साथ दुकानों की सीलिंग कर उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर में जाने के लिए मजबूर करने संबंधी दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी रोपड़ को मांगपत्र सौंपा।

यूनियन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने बताया कि रोपड़ चंडीगढ़ मार्ग पर पुल बनाने के समय सड़क के किनारे मैकेनिकल के साथ जुड़े दुकानदारों को ट्रांसपोर्ट नगर में 2012 में दुकानें अलाट कर 10 वर्षों के भीतर दुकानें बनाकर देने की बात कही थी, लेकिन दुकानें लेट बनाने के कारण कुछ दुकानदारों ने पुरानी दुकानों के साथ अन्य जगह नई दुकानें बनाकर काम को शुरू कर दिया।

लेकिन अब इंप्रवूमेंट ट्रस्ट के अधिकारी उनकी पुरानी दुकानों पर सीलिंग कर जबरन ट्रांसपोर्ट में अलॉट की गई दुकानों में जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा। उन्होंने कहा की कुछ दुकानदारों ने दुकानों को शिफ्ट कर काम शुरू कर दिया। लेकिन कुछ दुकानदारों की मजबूरी होने के कारण उनके परिवारों का पालन पोषण पुरानी दुकान के सहारे चलता। मशीनरी बड़ी होने के कारण ट्रस्ट की दुकानों में फिट नहीं बैठती।

यूनियन मेंबरों ने डीसी रोपड़ को मांगपत्र देकर कहा कि उन्हें पुरानी दुकानों में काम किए जाने की अनुमित दी जाए। इस मौके गुरजीत सिंह, दविंदर सिंह, जसपाल, कुलविंदर सिंह, प्रेम सिंह, राजा सिंह, तारा सिंह, मोहन सिंह, अशोक कुमार, सुरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, मनजीत सिंह, जगतार सिंह, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment