CORONA NEW VARIANT:भले ही कोरोना वायरस दुनियाभर मे खत्म होने के कगार पर है लेकिन इस बीच हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल कोरोना वायरस का एक नए वैरिएंट की पहचान हुए है। जिसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता भी जाहिर की है। इस नए वैरिएंट का पहला मामला एक 28 साल के युवक के द्वारा सामने आया है जिसमें गले से लेकर पेट तक कई इंफेक्शन हुए है।
इस देश में मिला कोरोना का नया वैरिएंट
दरअसल संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एमईआरएस कोरोनावायरस का एक नया MERS-CoV वैरिएंट पाया गया है। बताया जा रहा है कि 28 साल का एक व्यक्ति को कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। जैसे ही उस व्यक्ति में वायरस के लक्षण दिखने लगे उसे तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करावाया गया। वही इस मामले के आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इससे बचने की सलाह दी है।
WHOने जाहिर की चिंता
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इस वैरिएंट का पहला मामला साल 2012 में आया था और जिसके बाद एमईआरएस मामलों की कुल संख्या 2,605 हो गई, जिसमें 936 मौतें हुई हैं। इसकी पहचान के बाद से 27 देशों ने एमईआरएस मामलों की सूचना दी थी। वहीं डब्ल्यूएचओ अबू धाबी की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और अन्य अधिकारियों को वायरस के आगे प्रसार को रोकने के बारे में तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।