Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच से खाने के आदी हैं, वे गरीबों, दलितों और किसानों की पीड़ा क्या समझेंगे। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने दुष्यन्त कुमार का शेर पढ़ा- तुम्हारे पैरों तले कोई जमीन नहीं, कमाल है कि तुम्हें अब भी यकीन नहीं है। इसके बाद उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए चांदी के चम्मच से खाने की बात कही।
इंसेफेलाइटिस को किया समाप्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में 4 बार CMके रूप में काम करने का मौका मिला, लेकिन आपने इतने समय तक क्या किया? आपको इसका कोई समाधान नहीं मिला। मुझे आपको यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे पहले कार्यकाल में ही हमने इंसेफेलाइटिस को खत्म कर दिया है, बस घोषना करना बाकी है।”
शिवपाल जी के साथ हमारी सहानुभूति-योगी
सीएम योगी ने शिवपाल यादव के बारे में भी बात की और कहा कि शिवपाल यादव के साथ अन्याय हुआ है। शिवपाल जी एक अनुभवी नेता हैं, हम जानते हैं कि आपके साथ अन्याय हुआ है,वो लोग आपके साथ कभी न्याय नहीं करेंगे, हमें आपसे सहानुभूति है।
इससे पहले मानसून सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ नफरत का माहौल है। नफरत, हिंसा और महंगाई अब राज्य सरकार की पहचान बन गयी है। पिछले 6 वर्षों से सरकार प्रदेश की जनता को सिर्फ सपने दिखा रही है, उन्हें पूरा करने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठा रही है।