चंडीगढ़ बार एसोसिएशन आज हड़ताल पर: 2 वकीलों पर दर्ज FIR का विरोध (The News Air)

चंडीगढ़ (The News Air) चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन में आज फिर लोगों के केस और अदालती कार्यवाही प्रभावित रहेगी। बार आज से फिर हड़ताल पर जा रही है। इसके दो वकीलों के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने 8 फरवरी हिंसा मामले में FIR दर्ज की थी। जिसके बाद से वकीलों में गुस्सा है। घटना के बाद भी वकीलों ने कामकाज ठप रखा था। बार एसोसिएशन ने आगामी सोमवार को विरोधास्वरुप सेक्टर 43 कोर्ट कॉम्प्लेक्स से सेक्टर 9 चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर तक एक कार रैली भी निकालने का फैसला लिया है।

बता दें कि एडवोकेट अमर सिंह चहल और दिलशेर सिंह जंडियाला का नाम पुलिस ने FIR में शामिल किया था। अन्य आरोपियों में जगतार सिंह हवारा का धर्म पिता गुरचरण सिंह, बलविंदर सिंह, जसविंदर सिंह राजपुरा, रुपिंदरजीत सिंह व अन्य हैं। सेक्टर 34 थाना SHO दविंदर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बेहद गंभीर धाराओं में यह केस दर्ज किया गया था।

जल्द आगे की रणनीति तैयार होगी

बार ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से भी इस मामले में सहयोग मांगा था। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान शंकर गुप्ता का कहना है कि वह मामले में जल्द आगे की रणनीति तैयार करेंगे। इससे पहले बार की एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर्स ने UT के होम सेक्रेटरी समेत SSP से भी मुलाकात की थी।

बार के मुताबिक उन्हें आश्वासन दिया गया था कि गलती से एडवोकेट्स के नाम FIR में जुड़ गए हैं और हटा दिए जाएंगे। हालांकि इसके बाद पुलिस इस बात से पलट गई। हालांकि पुलिस अफसरों ने बार को मामले में निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच का आश्वासन दिया है।

कैबिनेट मंत्री के साथ मीटिंग में थे

बार का कहना है कि मामले में अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में वह हड़ताल के लिए मजबूर हुए हैं। बार का कहना है कि जब चंडीगढ़-मोहाली बैरियर पर यह हिंसा हुई थी तो एडवोकेट चहल और जंडियाला घटनास्थल पर नहीं थे। यह पंजाब के कैबिनेट मंत्री और पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग में थे।

इन धाराओं में केस दर्ज है

सेक्टर 36 थाना पुलिस ने घटना को लेकर दंगा करने, हथियारों समेत दंगे करने, गैरकानूनी रूप से जुटने, सरकारी कर्मी की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, सरकारी आदेशों की उल्लंघन करने, सरकारी कर्मी को ड्यूटी के दौरान जानबूझकर चोटिल करने, चोट पहुंचाने, हत्या के प्रयास, डकैती, रॉबरी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आपराधिक साजिश रचने और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया हुआ है। केस की जांच ऑपरेशन सेल कर रही है।

Leave a Comment