Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने दावा किया है कि Islamic State Khorasan Province (ISKP) विदेशी नागरिकों के अपहरण की साजिश रच रहा है। खुफिया अलर्ट में कहा गया है कि इस आतंकी संगठन का मकसद विदेशी मेहमानों, खासतौर पर चीनी (Chinese) और अरब (Arab) नागरिकों को निशाना बनाना है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ISKP फिरौती के तौर पर मोटी रकम वसूलने के लिए यह साजिश रच रहा है। संगठन के लड़ाकों ने पहले ही उन जगहों की निगरानी शुरू कर दी है, जैसे कि बंदरगाह, हवाई अड्डे और होटल, जहां विदेशी नागरिकों की आवाजाही अधिक होती है।
ISKP की खतरनाक योजना का खुलासा
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, ISKP के आतंकी पाकिस्तान के प्रमुख शहरों के बाहरी इलाकों में कई मकानों को किराए पर लेने की योजना बना रहे हैं। ये ऐसे इलाके होंगे जहां CCTV कैमरे नहीं लगे होंगे और जहां केवल रिक्शा या मोटरसाइकिल से ही पहुंचा जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, किडनैपिंग के बाद इन विदेशी नागरिकों को रात के अंधेरे में इन सुरक्षित ठिकानों पर ले जाकर बंधक बनाया जाएगा। यह खुफिया चेतावनी ऐसे समय पर जारी की गई है जब पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की सुरक्षा को लेकर पहले ही कई सवाल उठाए जा चुके हैं।
पाकिस्तान की सुरक्षा पर पहले भी उठ चुके हैं सवाल
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। 2009 में लाहौर (Lahore) में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) पर हमला इसका बड़ा उदाहरण है। हाल ही में शांगला (Shangla) में भी चीनी इंजीनियरों (Chinese Engineers) पर हमला हुआ था, जिसने विदेशी नागरिकों की सुरक्षा पर फिर से चिंता बढ़ा दी है।
अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भी जारी किया अलर्ट
अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी (General Directorate of Intelligence – GDI) ने भी ISKP की ओर से हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। अफगान एजेंसी ने गुट से जुड़े लापता गुर्गों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
ISKP से जुड़े अल अजैम मीडिया (Al Azaim Media) की ओर से पिछले साल एक वीडियो भी जारी किया गया था, जिसमें दावा किया गया कि क्रिकेट मुसलमानों के खिलाफ एक Intellectual War का हिस्सा है। इस वीडियो में क्रिकेट को राष्ट्रवाद और प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देने वाला खेल बताया गया था, जो इस्लामिक जिहादी विचारधारा के खिलाफ माना गया।
Champions Trophy से पहले पाकिस्तान की परीक्षा
Champions Trophy 2025 पाकिस्तान के लिए न केवल खेल का आयोजन है, बल्कि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था की भी एक बड़ी परीक्षा है। अगर पाकिस्तान समय रहते इन खतरों को गंभीरता से नहीं लेता, तो यह आयोजन और देश की अंतरराष्ट्रीय छवि दोनों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।